नई दिल्ली : आज हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को दिनभर के उतार-चढ़ाव के बाद शेयर बाजार लाल निशान पर बंद हुआ। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 746.22 अंक यानी 1.50 फीसदी की भारी गिरावट के साथ 48878.54 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 218.45 अंक (1.50 फीसदी) की गिरावट के साथ 14371.90 के स्तर पर बंद हुआ।
बीते सप्ताह बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 252.16 अंक या 0.51 फीसदी के लाभ में रहा। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 86.45 अंक या 0.60 फीसदी चढ़ गया। आगामी केंद्रीय बजट से बाजार प्रभावित होगा। ज्यादातर बाजार विश्लेषकों के अनुसार, कोरोना के चलते इस बार का बजट उम्मीद के मुताबिक नहीं होगा। इसलिए बाजार में उतार-चढ़ाव जारी है।
ऐसा रहा दिग्गज शेयरों का हाल
दिग्गज शेयरों की बात करें, तो आज बजाज ऑटो, हीरो मोटोकॉर्प, इचर मोटर्स, हिंदुस्तान यूनिलीवर और अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयर हरे निशान पर बंद हुए। वहीं एक्सिस बैंक, एशियन पेंट्स, हिंडाल्को, जेएसडब्ल्यू स्टील और आईसीआईसीआई बैंक के शेयर लाल निशान पर बंद हुए।
सेक्टोरियल इंडेक्स पर नजर
सेक्टोरियल इंडेक्स पर नजर डालें, तो आज ऑटो और आईटी के अतिरिक्त सभी सेक्टर्स लाल निशान पर बंद हुए। इनमें एफएमसीजी, पीएसयू बैंक, फार्मा, बैंक, मीडिया, प्राइवेट बैंक, मेटल, रियल्टी और फाइनेंस सर्विसेज शामिल हैं।
आज रिलायंस पेश करेगी तिमाही नतीजे
बाजार पूंजीकरण के लिहाज से देश की सबसे बड़ी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) आज तिमाही नतीजे पेश करेगी। 2111 के स्तर पर खुलने के बाद आज रिलायंस का शेयर 51.45 अंक (2.45 फीसदी) की गिरावट के साथ 2047.95 के स्तर पर बंद हुआ। मौजूदा समय में कंपनी का बाजार पूंजीकरण 13.47 लाख करोड़ रुपये है।
2021 में बाजार में जारी रही उठा-पटक
शेयर बाजारों के लिए साल 2021 काफी घटनाक्रमों वाला रहा। मार्च 2021 में भारत में कोरोना वायरस महामारी ने दस्तक दी। कोरोना वायरस से शेयर बाजार भी अछूता नहीं रहा। घरेलू बाजार में उतार-चढ़ाव रहा। मार्च में जहां शेयर बाजार धड़ाम हुआ था, वहीं साल के अंत में सेंसेक्स-निफ्टी ने 2021 में हुए पूरे नुकसान की भरपाई कर ली।
गिरावट पर खुला था बाजार
आज शुरुआती कारोबार में घरेलू शेयर बाजार की शुरुआत लाल निशान पर हुई थी। सेंसेक्स 124.75 अंक (0.25 फीसदी) की गिरावट के साथ 49,500.01 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 25 अंक यानी 0.17 फीसदी की गिरावट के साथ 14,565.40 के स्तर पर खुला था।
गुरुवार को लाल निशान पर बंद हुआ था बाजार
गुरुवार को शेयर बाजार ने दोपहर के बाद बढ़त गंवाई और सेंसेक्स 167.36 अंक यानी 0.34 फीसदी की गिरावट के साथ 49624.76 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 54.35 अंक (0.37 फीसदी) की गिरावट के साथ 14590.35 के स्तर पर बंद हुआ था।