भारत में बैन पॉप्युलर चाइनीज ऐप TikTok की वापसी की दुआ कर रहे लाखों लोगों की आखिरी उम्मीद अब पूरी तरह खत्म हो गई है। जी हां, भारत में शॉर्ट विडियो शेयरिंग ऐप टिकटॉक को पूरी तरह यानी परमानेंटली बैन कर दिया गया है। TikTok के साथ ही इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप WeChat समेत 59 चाइनीज ऐप को भी पूरी तरह बैन कर दिया गया है।
लोगों को उम्मीद थी कि शायद भारत सरकार के रहमोकरम पर भारत में कुछ पॉप्युलर चाइनीज ऐप से बैन हट जाएगा और इसके लिए इन ऐप के डिवेलपर्स और भारत में कार्यप्रणाली देख रहे अधिकारी सरकार को मनाने की पूरी कोशिश में लगे थे, लेकिन अब कन्फर्म हो गया है कि भारत में टिकटॉक की कभी भी वापसी नहीं हो पाएगी।
Ministry of Electronics and Information Technology (MeitY) की हालिया रिपोर्ट के मुताबिक, भारत में बीते जून सबसे पहले जिन 59 चाइनीज ऐप्स को बैन किया गया था, उन्हें अब पूरी तरह बैन कर दिया गया है, यानी इसे दोबारा भारत में शुरू कराने की सारी कोशिशें बेकार हो गई हैं। दरअसल, भारत में डेटा सिक्यॉरिटी, प्राइवेसी और अखंडता का हवाला देते हुए इन चाइनीज ऐप्स को बैन किया गया था।
Gadgets 360 पर पब्लिश रिपोर्ट के मुताबिक, भारत सरकार ने इन ऐप के अधिकारियों से कहा था कि वे बताएं कि उन्होंने यूजर्स के डेटा कहां-कहां शेयर किए। बाद में बैन ऐप के अधिकारियों ने जो जवाब दिए, वो सरकार के लिए संतोषजनक नहीं थे, जिसके बाद सरकार ने पूरी तरह इन ऐप्स को बैन कर दिया।