सरकार जल्द ही लाखों असंगठित क्षेत्र के कर्मचारियों को तोहफा देने वाली है। सरकार ईपीएफओ (EPFO) का दायरा बढ़ाने पर विचार कर रही है। सूत्रों के अनुसार प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधान, ट्रेडर्स और सेल्फ इम्प्लॉयड के लिए नेशनल पेंशन स्कीम को ईपीएफओ के दायरे में लाने की बात चल रही है। जल्द ही इसका ऐलान हो सकता है। दो साल होने के बावजूद अबतक पीएम श्रम योगी मानधन योजना और नेशनल पेंशन स्कीम में ज्यादा लोग निवेश नहीं कर रहे हैं। फिलहाल दोनों योजनाओं का प्रशासन एलआईसी देख रहा है।
अगर यह ईपीफओ के दायरे में आया तो निवेश करने वालों की संख्या में बढ़ोतरी होने की संभावना है। क्योंकि कर्मचारियों और आम जनता को ईपीएफओ पर ज्यादा भरोसा है। पीएम श्रम योगी मानधन योजना 2019 में शुरू हुई थी। इसमें 18 से 40 साल के असंगठित क्षेत्र के कर्मचारी हर महीने पैसा जमा कर सकते हैं। जितना कर्मचारी पैसा जमा करेगा उतना ही केंद्र सरकार करती है। इसमें 60 साल पूरे होने पर हर महीने कम से कम तीन हजार रुपए पेंशन मिलती है। वहीं ट्रेडर्स और बिजनेस करने वालों के लिए सरकार ने नेशनल पेंशन स्कीम की शुरुआत की है।