फेमिना मिस इंडिया 2020 का खिताब तेलंगाना की मानसा वाराणसी ने जीत लिया है। बुधवार को मुंबई के प्लश होटल में वीएलसीसी फेमिना मिस इंडिया 2020 का ग्रांड फिनाले आयोजित किया गया था। जिसके बाद फेमिना मिस इंडिया 2020 के ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर इवेंट्सफोटोज शेयर की गई।
तस्वीर साझा करते हुए यह जानकारी दी गई कि मानसा ने मिस इंडिया 2020, मान्या सिंह ने वीएलसीसी फेमिना मिस ग्रैंड इंडिया और मनिका शोकंद ने वीएलसीसी फेमिना मिस इंडिया वर्ल्ड 2020 का खिताब जीता है। कोरोना महामारी की वजह से पहली बार इस प्रतियोगिता की पूरी प्रक्रिया को डिजिटल रूप से आयोजित की गई। यह मिस इंडिया 2020 का 57वां संस्करण था।
टॉप 5 में पहुंचने वाली ब्यूटी क्वीन
टॉप 5 में उत्तर प्रदेश की मान्या सिंह, तेलंगाना की मानसा वाराणसी, हरियाण की मनिका शोकंद के अलावा गुजरात की खुशी मिश्रा और कनार्टक की रति हुलजी ने भी जगह बनाई थी।
कौन है मानसा वाराणसी?
23 साल की मानसा वाराणसी हैदराबाद की रहने वाली हैं। एफआईएक्स सर्टिफिकेशन इंजीनियर मानसा इससे पहले मिस तेलंगाना का खिताब भी जीत चुकी हैं। उन्हें किताबें पढ़ना, संगीत सुनना, डांस योगा करना आदि अच्छा लगता है।
अपारशक्ति खुराना ने इस इवेंट को किया होस्ट
वीएलसीसी फेमिना मिस इंडिया 2020 के ग्रांड फिनाले में वाणी कपूर, चित्रांगदा सिंह, पुलकित सम्राट जैसे बॉलीवुड के सितारे मौजूद थे। वाणी कपूर ने इस ग्रांड फिनाले के लिए डार्क रेड कलर की शिमरी ड्रेस में डांस परफॉर्मेंस दी। वहीं पुलकित सम्राट और चित्रांगदा सिंह इस फिनाले इवेंट के पैनलिस्ट रहे। इसके अलावा अपारशक्ति खुराना ने इस इवेंट को होस्ट किया और नेहा धूपिया इसकी ऑफिशियल पेंजेन्ट रहीं। नेहा ने इस खास आयोजन के लिए ब्लू एंड व्हाइट कलर का स्टाइलिश आउटफिट कैरी किया था। बता दें नेहा ने इस साल मॉडल्स को ट्रेन करने का जिम्मा उठाया था।