इंदौर: आगामी नगरीय निकाय चुनाव की तैयारियों के तहत कांग्रेस का संभागीय कार्यकर्ता सम्मेलन बास्केटबॉल काम्प्लेेक्स में रविवार को शुरू हुआ। कांग्रेस के संभागीय कार्यकर्ता सम्मेलन में प्रदेश अध्यक्ष कमल नाथ तय समय पर पहुंचे। सम्मेलन के मंच पर भगवान हनुमान की प्रतिमा के साथ इंदिरा गांधी, राजीव गांधी के साथ ही संजय गांधी की तस्वीर लगाई गई थी। कमल नाथ ने माल्यार्पण कर सम्मेलन की शुरुआत की। नाथ के आने के बाद विधानसभा 2 के चिंटू चौकसे भीड़ लेकर सम्मेलन हाल में दाखिल हो गए। कार्यकर्ताओं ने हाल ने ही नारेबाजी शुरू कर दी।
शहर अध्यक्ष विनय बाकलीवाल और विधायक विशाल पटेल शांत रहने की अपील करते रहे लेकिन चौकसे और समर्थकों ने बात नहीं सुनी। शहर कांग्रेस ने हाल में झंडे, बैनर, तख्तियां प्रतिबंधित की थी लेकिन चौकसे समर्थक निर्देश को धता बताते हुए पूरे समय झंडे, तख्तियों के साथ शोर मचाते रहे। कोरोना संक्रमण की गाइडलाइन का यहां उल्लंघन होते हुआ दिखा। न तो कार्यकर्ताअों ने मास्क पहना था, न ही शारीरिक दूरी का पालन हो रहा था। ऐसे ही कुछ नजारा मंच पर भी दिखाई दिया।
मंच से भड़के कमल नाथ : कमल नाथ कार्यकर्ताअों के मंच से लग रहे नारों से इतना परेशान हो गए कि वह कार्यकर्ताअों पर ही भड़क गए। कमल नाथ ने मंच से ही नारेबाजों पर अपना गुस्सा निकालते हुए कहा, आप लोग नारे बंद करते हैं या मैं अपना भाषण बंद करूं। क्या अाप लोग यहां मुझे डिस्टर्ब करने आए हैं।