खंडवा : पुलिस अधीक्षक खंडवा विवेक सिंह देश के 50 लोकप्रिय पुलिस कप्तानों की सूची में शुमार हो गए हैं। फेम इंडिया 2021 लिस्ट के सर्वे के मापदंडों के मुताबिक खंडवा पुलिस अधीक्षक ने 50 लोकप्रिय पुलिस अधीक्षक ओं की सूची में स्थान पाया है । विवेक सिंह ने बताया कि उन्हें खुशी है कि कानून-व्यवस्था बनाने के लिए जनता ओर स्टाफ का भरपूर सहयोग मिला रहा है। कानून व्यवस्था में सुधार और भयमुक्त समाज का निर्माण किसी भी पुलिस के लिए प्राथमिकता के साथ ही साथ बड़ी चुनौती भी होती है। हम विश्वास दिलाते है कि जनता को भयमुक्त ओर शांति बनाए रखने का प्रयास निरंतर जारी रखेंगे। उल्लेखनीय है कि फेम इंडिया मैगजीन ने शांति, सेवा, न्याय, सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध 50 लोकप्रिय पुलिस कप्तान 2021 की लिस्ट जारी की है। सर्वे के मापदंडों और ग्राउंड सर्वे के आधार पर क्राइम कंट्रोल, लॉ एड आर्डर में सुधार, पीपुल्स फ्रेंडली, उत्कृष्ट सोच, जवाबदेह कार्यशैली, अहम फैसले लेने में त्वरित क्षमता, सजगता और व्यवहार कुशलता पर उन्हें चयनित किया गया।
लोगो में सुरक्षा की मजबूत भावना से ही समाज की तरक्की और विकास संभव है। इसमें जिले के कप्तान (एसएसपी , एसपी, डीसीपी, पुलिस कमिश्नर) की अहम भूमिका होती है। कानून व्यवस्था में सुधार और भयमुक्त समाज का निर्माण किसी भी सरकार के लिए प्राथमिकता के साथ ही साथ बड़ी चुनौती भी होती है। जहां कानून व्यवस्था कमजोर होती है, उसका असर सर्वागीण विकास पर भी पड़ता है। सख्त कानून व्यवस्था को बहाल करने, रंगदारी रोकने, लूट, डकैती और अन्य वारदात पर काबू करने और ट्रैफिक व्यवस्था से लेकर सुरक्षा मजबूत करने के साथ जनता का मनोबल बढ़ाने और अपराध पर अंकुश लगाने में सबसे महत्वपूर्ण भूमिका जिले के पुलिस कप्तान की ही होती है। पद की गरिमा के साथ ही कर्त्तव्य के ईमानदारी पूर्वक निर्वहन में इनका महत्वपूर्ण योगदान होता हैं। लॉ एंड आर्डर में सुधार और क्राईम कंट्रोल ही आम जनता के जीवन को सरल और आत्मविश्वास से परिपूर्ण बनाता है। फेम इंडिया के संपादकीय प्रमुख यू.एस. सोंथालिया ने बताया कि सकारात्मक मीडिया होने के नाते हमने हर वर्ष की तरह ही इस बार भी जिले स्तर पर सुरक्षा , शांति और जनता में कानून के प्रति विश्वास जगाने में अपनी बेहतर भूमिका निभा रहे पुलिस कप्तानों को श्रेय और सम्मान देने का निर्णय किया। वर्तमान में देश भर में करीब 700 से अधिक जिला पुलिस कप्तानों में सिर्फ 50 लोकप्रिय पुलिस कप्तान को चुनना एक बेहद चुनौतीपूर्ण कार्य था। सर्वप्रथम फेम इंडिया मैगजीन और एशिया पोस्ट सर्वे ने विभिन्न स्रोतों , ग्राउंड सर्वे के आधार पर टॉप 200 जिला पुलिस कप्तानों (एसपी, एसएसपी, डीसीपी, कमिश्नर ) को चयनित किया। जिसमें निम्नांकित 12 मापदंडों – क्राईम कंट्रोल , लॉ एंड आर्डर में सुधार , पीपुल्स फ्रेंडली, दूरदर्शिता, उत्कृष्ट सोच, जवाबदेह कार्यशैली , अहम फैसले लेने की त्वरित क्षमता, सजगता, व्यवहार कुशलता आदि पर देश भर के विभिन्न क्षेत्रों के प्रबुद्ध लोगों की राय, ग्राउंड और मीडिया रिपोर्ट को भी आधार बनाया गया। ये 200 जिला पुलिस कप्तान अपनी उत्कृष्टता के कारण देश भर में विशिष्ट स्थान रखते हैं। इन सभी अधिकारियों को 50 कैटेगरियों में बांटा गया फिर उन में से 50 लोकप्रिय पुलिस कप्तान को अलग-अलग कैटगरी की सूची में पब्लिश किया जा रहा है।
फेम इंडिया मैगजीन-एशिया पोस्ट के वार्षिक सर्वे “50 लोकप्रिय पुलिस कप्तान 2021” की सूची:-
विवेक सिंह , एसपी – खांडवा , मध्यप्रदेश
डॉ. प्रतिन्दर सिंह , उत्तर प्रदेश
अजय यादव , एसएसपी – रायपुर , छत्तीसगढ़
कार्तिकेय, पुलिस कमिशनर – निजामाबाद, तेलंगाना
विक्रमजीत सिंह दुग्गल, एसएसपी – पटियाला , पंजाब
जोगिंदर कुमार, एसएसपी – गोरखपुर , उत्तर प्रदेश
सेंथिल अबुदई, एसएसपी – हरिद्वार, उत्तराखंड
अमनजीत कौर , एसपी – नलबाड़ी , असम
दीपक कुमार झा , एसपी – जगदलपुर , छत्तीसगढ़
अन्टो अल्फांसों , डीसीपी – उत्तरी दिल्ली , दिल्ली
पंकज कुमार सिंह, एसएसपी – साउथ गोवा, गोवा
प्रीति चंद्रा , एसपी – बिकानेर , राजस्थान
विधि चौधरी , डीसीपी – सुरत , गुजरात
बबलू कुमार , एसएसपी , उत्तर प्रदेश
जयंत कांत , एसएसपी – मुजफ्फरपुर , बिहार
अमित सांघी, एसपी ग्वालियर, मध्यप्रदेश
अजय कुमार सहनी , एसएसपी – मेरठ , उत्तर प्रदेश
राहुल शर्मा , एसपी – रोहतक , हरियाणा
विरेंद्र कुमार सिंह , एसपी – सिंगरौली , मध्यप्रदेश
डॉ अभिनव देशमुख , एसपी – कोल्हापुर , महाराष्ट्र
गौरव कुमार तिवारी , एसपी – रतलाम , मध्यप्रदेश
अरविन्दन पी , एसपी – त्रिवल्लूर , तमिलनाडु
कुवंर विशाल सिंह , एसपी – पुरी , उड़ीसा
अलका मीणा , एसएसपी – एसबीएस नगर , पंजाब
कलानिधि नैथानी , एसएसपी – गाजियाबाद , उत्तर प्रदेश
मोहित चावला , एसपी – शिमला , हिमाचल प्रदेश
धुरत सयाली , एसपी – नवादा , बिहार
प्रभाकर चौधरी , एसएसपी – मोरादाबाद , उत्तर प्रदेश
विनिता साहु , डीसीपी – नवी मुम्बई , महाराष्ट्र
श्वेता श्रीमाली , एसपी – जामनगर, गुजरात
सागर सिंह कलसी , एसपी – एसीबी, जम्मू कश्मीर
चंदन झा , एसपी – बोकारो , झारखंड
आनंद मिश्रा , एसपी – धुबरी , असम
मोक्षदा पाटिल , एसपी – औरंगाबाद ( ग्रामीण) , महाराष्ट्र
परमिंदर सिंह , डीसीपी – आउटर दिल्ली , दिल्ली
कुमार आशीष , एसपी – किशनगंज , बिहार
सिद्धार्थ कौशल , एसपी – प्रकक्षम , आंध्र प्रदेश
शालिनी अग्निहोत्री , एसपी – मंडी , हिमाचल प्रदेश
प्रीति प्रियदर्शनी , एसएसपी – नैनीताल , उत्तराखंड
गंगा राम पूनिया , एसपी – करनाल , हरियाणा
तेजस्विनी गौतम , एसपी – अलवर , राजस्थान
राहुल त्रिपाठी , एसपी – गिर सोमनाथ , गुजरात
तृप्ति भट्ट , एसएसपी – टिहरी गढ़वाल , उत्तराखंड
चंदन कोहली , एसएसपी – जम्मू , जम्मू कश्मीर
प्रियंका मीणा , एसपी – लोहरदगा , झारखंड
डॉ मोहित कुमार गर्ग , एसपी – रत्नागिरी , महाराष्ट्र
कार्तिकेय शर्मा, एसपी – शेखपुरा , बिहार
सचिन शर्मा,एसपी – छत्तरपुर , मध्यप्रदेश
अर्पित जैन, डीसीपी – फरीदाबाद, हरियाणा
लिपि सिंह , एसपी – सहरसा , बिहार