मुंबई : महाराष्ट्र के मंत्री एनसीपी नेता और मंत्री (Nawab Malik) नवाब मलिक और राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) के बीच अब नया मोड़ आ गया है | नवाब मलिक ने कहा है की देवेंद्र फडणवीस ने मेरे दामाद पर आरोप लगाते हुए कहा कि उनके पास से ड्रग्स मिली थी। आज मेरी बेटी ने देवेंद्र फडणवीस को नोटिस भेजा है और मांग की है कि आप माफ़ी मांगे। अगर वे माफ़ी नहीं मांगते हैं तो मेरी बेटी द्वारा उनके ख़िलाफ़ मानहानि का दावा किया जाएगा|
मुंबई. महाराष्ट्र (Maharashtra) के मंत्री और NCP नेता नवाब मलिक (Nawab Malik) की बेटी निलोफर खान मलिक (Nilophar Khan Malik) ने पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) को ‘मानहानि करने वाले और झूठे आरोपों, मानसिक प्रताड़ना, पीड़ा और वित्तीय नुकसान के लिए कानूनी नोटिस भेज कर 5 करोड़ रुपये’ की मांग की. NCP नेता मलिक और उनकी बेटी नीलोफर मलिक खान ने ट्विटर पर कानूनी नोटिस को शेयर भी किया है|
इस नोटिस में कहा गया है कि फडणवीस ने समीर खान पर ड्रग्स रखने का आरोप लगाया, जबकि मामले की जांच अभी भी जारी है. मानहानि के कानूनी नोटिस में कहा गया है ‘ आपने (देवेंद्र फडणवीस) ने जो कहा वैसा कोई भीआरोप नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की चार्जशीट में नहीं है|
नोटिस में कहा गया है- 14 जनवरी 2021 के पंचनामा में स्पष्ट रूप से कहा गया है कि घर की तलाशी ली गई थी और मेरे मुवक्किल के घर या उनके पास से कोई भी प्रतिबंधित / संदिग्ध पदार्थ नहीं मिला था. लेकिन आपने किस स्रोत से ऐसी झूठी, तुच्छ और आधारहीन जानकारी हासिल की, यह आपको ही पता होगा|