हेल्प मेट युवाओं का एक समूह है . जो गरीब बच्चों एवं मूक पशुओं की मदद के लिए हमेशा तैयार रहता है . युवाओं द्वारा सार्वजनिक दान के माध्यम से प्राप्त राशि का उपयोग गरीब बच्चों को भोजन और मूक पशुओं को आहार उपलब्ध कराने के लिए किया जाता हैं।
इंस्टाग्राम अकाउंट पर हेल्प मेट से सम्पर्क किया जा सकता है . यहाँ इस समूह की पूरी जानकारी उपलब्ध है . सार्वजनिक दान के माध्यम से प्राप्त राशि का उचित उपयोग किया जाकर उससे सम्बन्धित फोटो इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट करने के साथ दानदाताओं को भी भेजी जाती है . बच्चों को दिए जाने वाले भोजन के पैकेट पर दानदाता के नाम की पर्ची लगी हुई होती है . जिससे पारदर्शिता बनी रहती है .
शुरूआती दौर में छोटी – छोटी मदद से यह कार्य आगे बढ़ा . दानदाता भी हेल्प मेट समूह का उत्साह बढाने के लिए लगातार आगे आ रहे है .
मध्यप्रदेश के खंडवा जिले के दो स्कूली छात्र इस नेक कार्य को पिछले तीन माह से कर रहे है . वे अब -तक सैकड़ों बच्चो और पशुओं की मदद कर चुके है . सेंट जोसेफ कान्वेंट स्कुल की कक्षा दसवी के दो छात्रों ने यह बीड़ा उठाया तो उनके दोस्त भी इस कार्य में सहभागी बने . वे भी हेल्प मेट के युवा साथियों के साथ गरीब बस्तियों में जाकर भोजन वितरण में सहयोग करते है . छात्र बताते है की इस तरह का कार्य करने से उन्हें ख़ुशी मिलती है .
यदि आप भी हेल्प मेट के माध्यम से गरीब बच्चों एवं मूक पशुओं की मदद करना चाहते है . तो https://instagram.com/help__mate/ इस लिंक पर जाकर जानकारी प्राप्त करने के बाद दान कर सकते है .