गुरदासपुर: गुरदासपुर में मिले टिफिन बम और ग्रेनेड बरामदगी के तार पिछले दिनों पठानकोट के आर्मी क्षेत्र त्रिवेणी द्वार के पास ग्रेनेड हमले से जुड़ रहे हैं। गुरदासपुर में मिलने वाले ग्रेनेड और पठानकोट में ग्रेनेड हमले की रूपरेखा और मिलान एक समान है। गोपनीय सूत्रों के अनुसार पुलिस इस पर गहनता से काम कर रही है और आने वाले समय में पुलिस को और रिकवरी की उम्मीद है। पुलिस ने जांच के बाद शनिवार देर शाम टिफिन बम व हैंड ग्रेनेड को डिफ्यूज कर दिया।
21 नवंबर को दो अज्ञात मोटरसाइकल सवारों ने पठानकोट के आर्मी क्षेत्र त्रिवेणी द्वार के नजदीक ग्रेनेड फेंका था। इसके कुछ दिनों बाद गुरदासपुर पुलिस ने अलर्ट के चलते दो युवकों को एक पिस्तौल के साथ भैणी मियां खां से गिरफ्तार किया था। जिसकी निशानदेही पर दो ग्रेनेड मिले और बाद में उनके तीसरे साथी को होशियारपुर से गिरफ्तारी किया गया। जबकि मुख्य आरोपी अभी तक फरार है। वहीं दीनानगर से भी एक अलगाववादी को गिरफ्तार कर 900 ग्राम आरडीएक्स बरामद किया गया। जिसके बाद सलीमपुर अफगाना से चार ग्रेनेड व टिफिन बम बरामद हुआ।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस अब इस पर काम कर रही है कि इस समय सरहदी इलाकों में कितने और स्लिपर सेल अभी सक्रिय हैं। उनके पास बड़ी वारदात को अंजाम देने के लिए कितने और कौन से हथियार हैं। सूत्रों के अनुसार पुलिस जल्द आरोपियों तक पहुंच सकती है। इसके साथ ही उनसे रिकवरी भी हो सकती है। हालांकि पुलिस की ओर से अभी तक कोई बयान जारी नही किया जा रहा और पंजाब के डीजीपी की ओर से भी महज यह जानकारी दी गई कि पुलिस ने हथियार बरामद किए हैं।
हथियार कहां से यहां तक कैसे पहुंचे इस संबंध में अभी रहस्य बरकरार है और आधिकारिक तौर पर कोई कुछ भी बताने को तैयार नहीं है। गुरदासपुर के एसएसपी नानक सिंह समेत बार्डर जिले के सभी वरिष्ठ पुलिस कप्तान इसी पर काम कर रहे है ताकि किसी बड़ी साजिश को नाकाम किया जा सके।