जीएसटी की जांच के लिए कमिश्नर जीएसटी इंदौर द्वारा संभागीय टीम को 2 दिन की जांच के अधिकार पावर दिए गए हैं इसके तहत जिले में सीपीयू स्तर के अधिकारी सुमन मंगल के नेतृत्व में जीएसटी की टीम चलित वाहनों की जांच कर रही है गुरुवार को टीम ने बुरहानपुर रोड पर दुल्हार के पाडेरा डालकर जांच की जा रही है।
खंडवा : खंडवा शहर में दो स्थानों पर सेंट्रल एक्साइज की चार सदस्य टीम द्वारा कर चोरी की आशंका में जांच की जा रही है शहर के टाउन हाल क्षेत्र में सेंट्रल एक्साइज की टीम द्वारा गुरुवार सुबह 10:30 बजे के करीब बीएस पटेल बीड़ी और सुंदरलाल चतुर्भुज फर्म पर दबिश दी गई। इन दोनों फर्म का बीड़ी, पान मसाला और डिटर्जेंट पाउडर का कारोबार है।
जांच में कर अपवंचन की अभी कोई स्थिति स्पष्ट नहीं हुई है। जांच अधिकारी आनंद शर्मा के साथ टीम द्वारा जांच की जा रही है।
सेल टेक्स की जांच कार्रवाई के संबन्ध में जांच उपरांत कोई भी जानकारी कमिश्नर सेंटर एक्साइज उज्जैन द्वारा दी जाएंगी।
खंडवा शहर में गुरुवार सुबह जीएसटी विभाग की टीम ने दो स्थानों पर छापेमार कार्रवाई की। यह कार्रवाई शहर के बीड़ी कारोबारी सुंदरलाल चौधरीमल के गोडाउन, फैक्ट्री और डिटर्जेंट कारोबारी की साबुन फैक्ट्री सहित ऑफिस पर शुरू की है। इन ठिकानों से निश्चित ही टीम को लाखों रुपए की जीएसटी चोरी की आशंका है।
टीम के कुछ लोगों का कहना है इन कारोबारियों द्वारा लगातार जीएसटी टैक्स की चोरी की जा रही थी, जिसके चलते यहां जांच पड़ताल की जा रही है।
जीएसटी की जांच के लिए कमिश्नर जीएसटी इंदौर द्वारा संभागीय टीम को 2 दिन की जांच के अधिकार पावर दिए गए हैं इसके तहत जिले में सीपीयू स्तर के अधिकारी सुमन मंगल के नेतृत्व में जीएसटी की टीम चलित वाहनों की जांच कर रही है गुरुवार को टीम ने बुरहानपुर रोड पर दुल्हार के पाडेरा डालकर जांच की जा रही है।
आपको बता दें की इससे पहले एमपी के दमोह में आयकर विभाग की बड़ी छापेमार कार्रवाई हुई थी, जिसमें शराब और परिवहन कारोबारियों के यहां से करोड़ों रुपए नकदी के साथ सोना-चांदी और हीरे तक मिले थे। यहां आय से अधिक संपत्ति मामले में जांच करने पर कई बेनामी संपत्ति का भी खुलासा हुआ था। यहां पानी की टंकी में एक करोड़ रुपए भी मिले थे, जिने आईटी की टीम द्वारा रातभर सुखाए गए थे, जिसका वीडियो भी वायरल हुआ था।