खंडवा : उत्तर प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री और समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता कहे जाने वाले आजम खान की भैंस चोरी होने के बाद यूपी पुलिस उसकी तलाश में जुड़ गई थी।
ऐसा ही कुछ मामला मध्य प्रदेश के खंडवा में भी देखने को मिला जब यहां एक शख्स ने अपनी भैंस चोरी की रिपोर्ट कोतवाली थाने में दर्ज कराई तो पुलिस के 3 जवान चोरी हुई भैंस को ढूंढने निकल पड़े। आखिरकार एक सुने स्थान पर उन्हें लावारिस हालत में बंधी हुई भैंस मिल गई ।लेकिन आरोपी अभी भी फरार हैं।
भैंस चोरी के मामले पहले भी हुआ करते थे लेकिन जब से समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता आजम खान की भैंस चोरी हुई उसके बाद इसी तरह के कई रोचक मामले सामने आए।
मध्यप्रदेश के खंडवा में भैंस चोरी का मामला सामने आया । खंडवा जिले के जूना पानी ग्राम के रहने वाले विकास पाल ने कोतवाली थाने में तहरीर दर्ज कराई कि उसकी भैंस और एक पाड़ा कोई चुरा ले गया है। उसकी इस रिपोर्ट के बाद खंडवा कोतवाली के थाना इंचार्ज बलजीत सिंह ने एक दल बनाकर चोरी हुई भैंस और चोरों की तलाश शुरू कर दी। इस दल में एक सब इंस्पेक्टर सहित 2 जवान शामिल थे ।जिन्होंने चोरी हुई भैंस को तलाश लिया।
खंडवा कोतवाली थाने के इंचार्ज बलजीत सिंह बिसेन ने बताया कि फरियादी विकास पाल थाने आकर रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसकी 3 भैंस और एक पाड़ा चोरी हो गया है । जिस पर हमने मामला पंजीबद्ध कर चोरी गई भैंस और चोरो की तलाश शुरू की।
चोर ग्राम पटिया के पास भैसों को लावारिस हालत में छोड़कर भाग गए। इन चोरी गई भैंसों को खोजने के लिए खंडवा पुलिस के लगभग 2 जवान और एक सब इंस्पेक्टर की ड्यूटी लगाई थी। इस मामले में अभी तक चोरों की तलाश की जा रही है कुछ संदेही लोगों से पूछताछ भी की गई है।