उदयपुर: उदयपुर शहर के प्रतापनगर थाना क्षेत्र में सोमवार को बैंक में लूट हो गई। पांच नकाबपोश बदमाशों ने हथियारों के दम पर बैंक से 24 किलो सोना और 10 लाख रुपए नगद लूट लिया। वहीं वारदात बैंक में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई।
#Rajasthan #उदयपुर के बैंक में लुटेरों ने लूटा 24 किलो सोना और 10 लाख रुपए#loot #Udaipur #manappuramgold pic.twitter.com/f9L7gmI4rC
— Nishat Mohammad Siddiqui (@nishatraja) August 29, 2022
जानकारी के अनुसार सोमवार को मणप्पुरम गोल्ड ऑफिस के खुलते ही पांच नकाबपोश बदमाश बैंक में घुस गए। यहां सोमवार सुबह पांच युवक अंदर घुसे। उन्होंने मणप्पुरम गोल्ड लोन के कर्मचारियों को बंदूक दिखाकर बैंक में एकतरफ किया। उसके बाद बदमाशों ने सोने के गहने लूटे और फरार हो गए। कर्मचारियों ने इसकी सूचना दी तो पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची। घटना की सूचना मिलने पर प्रताप नगर थाना पुलिस और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर चंद्रशील ठाकुर मौके पर पहुंचे। पुलिस ने पूरे शहर में नाकाबंदी करवा दिया है।