Haryana Zila Parishad Election Result 2022: 143 पंचायत समितियों और 22 जिला परिषदों के चुनाव 22 नवंबर को हुए थे, जबकि सभी ग्राम पंचायतों के पंचों और सरपंचों के चुनाव 25 नवंबर को हुए थे। पढ़िए ताजा अपडेट
LIVE Haryana Zila Parishad Election Result 2022: हरियाणा की राजनीति के लिए रविवार का दिन अहम होने जा रहा है। यहां 143 पंचायत समितियों और 22 जिला परिषदों के चुनाव के लिए मतगणना हो रही है। 22 नवंबर और 25 नवंबर को मतदान हुआ था। आधिकारिक जानकारी के मतुाबिक, हरियाणा जिला परिषद और पंचायत समिति सदस्यों के लिए वोटों की गिनती रविवार सुबह 8 बजे से शुरू हो गई है और नतीजे शाम तक घोषित कर दिए जाएंगे। मतपत्रों की गिनती सुबह नौ बजे तक चली। इसके बाद ईवीएम खोली गईं। पंचों और सरपंचों के चुनाव की मतगणना बूथ स्तर पर पूरी हो चुकी है। हरियाणा राज्य चुनाव आयुक्त धनपत सिंह के मुताबिक, मतगणना के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। प्रत्येक मतगणना केंद्र पर अधिकतम 14 और न्यूनतम 10 मतगणना टेबल लगाई गई हैं। इन पर मतगणना सहायक, मतगणना पर्यवेक्षक रहेंगे। पूरी मतगणना प्रक्रिया पर पुलिस व सामान्य पर्यवेक्षक पैनी नजर रख रहे हैं। सभी मतगणना केंद्रों पर वीडियोग्राफी भी कराई जाएगी ताकि निष्पक्ष चुनाव में प्रत्याशियों व आम जनता का विश्वास बना रहे। 4 जिलों के 25 ब्लॉकों में 559 पंचायत समिति सदस्यों और 78 जिला परिषद सदस्यों के चुनाव के लिए मतदान हुआ है। भाजपा और कांग्रेस के साथ ही स्थानीय दलों के बीच मुकाबला है।
Haryana Zila Parishad Election Result 2022: latest updates
कैथल जिला परिषद वार्ड नंबर 5 से कमलेश रानी कौलेखन ने 804 मतों से जीत दर्ज की है। वहीं पानीपत में पूजा ने जिला परिषद वार्ड नंबर 16 से 1511 मतों से जीत दर्ज की है.
रोहतक में जिला परिषद के वार्ड नंबर दो से सुनील कुमारी 94 वोटों से आगे चल रही हैं। सुनील कुमारी मुख्यमंत्री मनोहर लाल के पैतृक गांव निंदाना की रहने वाली हैं।
LIVE Haryana Zila Parishad Election Result 2022: हरियाणा की राजनीति के लिए रविवार का दिन अहम होने जा रहा है। यहां 143 पंचायत समितियों और 22 जिला परिषदों के चुनाव के लिए मतगणना हो रही है। 22 नवंबर और 25 नवंबर को मतदान हुआ था। आधिकारिक जानकारी के मतुाबिक, हरियाणा जिला परिषद और पंचायत समिति सदस्यों के लिए वोटों की गिनती रविवार सुबह 8 बजे से शुरू हो गई है और नतीजे शाम तक घोषित कर दिए जाएंगे। मतपत्रों की गिनती सुबह नौ बजे तक चली। इसके बाद ईवीएम खोली गईं। पंचों और सरपंचों के चुनाव की मतगणना बूथ स्तर पर पूरी हो चुकी है। हरियाणा राज्य चुनाव आयुक्त धनपत सिंह के मुताबिक, मतगणना के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। प्रत्येक मतगणना केंद्र पर अधिकतम 14 और न्यूनतम 10 मतगणना टेबल लगाई गई हैं। इन पर मतगणना सहायक, मतगणना पर्यवेक्षक रहेंगे। पूरी मतगणना प्रक्रिया पर पुलिस व सामान्य पर्यवेक्षक पैनी नजर रख रहे हैं। सभी मतगणना केंद्रों पर वीडियोग्राफी भी कराई जाएगी ताकि निष्पक्ष चुनाव में प्रत्याशियों व आम जनता का विश्वास बना रहे। 4 जिलों के 25 ब्लॉकों में 559 पंचायत समिति सदस्यों और 78 जिला परिषद सदस्यों के चुनाव के लिए मतदान हुआ है। भाजपा और कांग्रेस के साथ ही स्थानीय दलों के बीच मुकाबला है।
Haryana Zila Parishad Election Result 2022: latest updates
कैथल जिला परिषद वार्ड नंबर 5 से कमलेश रानी कौलेखन ने 804 मतों से जीत दर्ज की है। वहीं पानीपत में पूजा ने जिला परिषद वार्ड नंबर 16 से 1511 मतों से जीत दर्ज की है.
रोहतक में जिला परिषद के वार्ड नंबर दो से सुनील कुमारी 94 वोटों से आगे चल रही हैं। सुनील कुमारी मुख्यमंत्री मनोहर लाल के पैतृक गांव निंदाना की रहने वाली हैं।