शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ नगर निगम चुनाव, 7 दिसंबर को आएंगे नतीजे
MCD Nagar Nigam Chunav 2022: दिल्ली नगर निगम चुनाव के लिए वोटिंग समाप्त हो गई है। सुबह 8 बजे से शाम 5.30 बजे तक वोटिंग हुई। मतदान शांतिपूर्ण रहा है। हालांकि आम आदमी पार्टी को भाजपा ने कुछ गंभीर आरोप लगाए हैं। आप के दो नेताओं के खिलाफ चुनाव आयोग को शिकायत दर्ज करवाई गई है।
दिल्ली में एमसीडी चुनाव की वोटिंग खत्म हो गई। राज्य चुनाव आयोग के सूत्रों के अनुसार शाम 5 बजे तक 50 फीसदी से कम वोटिंग दर्ज की गई।
दिल्ली नगर निगम चुनावों के लिए सभी 250 वार्डों पर शांतिपूर्ण मतदान जाती है। प्रदेश चुनाव आयोग के मुताबिक, 2 बजे तक 30 फीसदी वोटिंग हुई है। मतदान 5.30 बजे तक चलेगा।
वेटिंग एरिया जैसी सुविधाओं से लैस मॉडल पोलिंग बूथ वार्ड 160 पर वोटिंग चल रही है। उम्मीदवार कुमकुम ने कहा, ‘लोग सफाई जैसे मुद्दों से पीड़ित हैं। एमसीडी ने लंबे समय से हमारे लिए कुछ नहीं किया है, इसलिए मैंने निर्दलीय चुनाव लड़ने का फैसला किया है।’
चुनाव आयोग के मुताबिक, अब तक के मतदान में किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है। वोटर्स मताधिकार में रुचि दिखा रहे हैं। राज्य निर्वाचन आयोग का कहना है कि दोपहर 12 बजे तक 18 फीसदी मतदान दर्ज किया गया है।
भाजपा ने आम आदमी पार्टी के दो नेताओं, दुर्गेश पाठक और विजेंद्र गर्ग के खिलाफ चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज करवाई तथा दोनों पर एफआईआर दर्ज करने की मांग की। भाजपा का कहना है कि दोनों ने मतदान के दौरान वोटर्स को लुभाने की कोशिश और आचार संहिता का उल्लंघन किया है।
भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने आरोप लगाया कि सुभाष मोहल्ला वार्ड में बीजेपी का समर्थन करने वाले 450 वोटरों के नाम मतदाता सूची से काट दिए गए हैं। यह दिल्ली सरकार की बड़ी साजिश है, इसके खिलाफ शिकायत करेंगे और इस चुनाव को रद्द करने और फिर से चुनाव कराने की अपील करेंगे।
केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी ने साउथ एक्सटेंशन पार्ट 2 के पोलिंग बूथ पर मतदान किया। इसके बाद उन्होंने कहा, खुद को ईमानदार कहने वालों को लोगों से करारा जवाब मिलेगा। जेल में आप के मंत्री जो कर रहे हैं, वह दुनिया के सामने आया।