Kabul Suicide Attack: काबुल के होटल में आत्मघाती हमला, चीनी नागरिकों को निशाना बनाने की आशंका
Kabul Suicide Attack: अफगानिस्तान के काबुल में सोमवार (12 दिसंबर) को एक होटल पर सुसाइड अटैक (Suicide Attack) किया गया है। इस होटल में चीनी नागरिक ठहरे हुए हैं। हमले में अब तक पांच लोगों की मौत हो चुकी है। मृतकों में दो पुलिस अधिकारी भी शामिल हैं। सूत्रों के अनुसार होटल में अभी भी कई चीनी नागरिक मौजूद हैं। होटल पर ऑटोमैटिक हथियारों से लैस आतंकवादियों ने हमला किया है। हमलावरों ने सुसाइड जैकेट भी पहनी हुई है। हमलावरों की संख्या अभी तक पता नहीं चली है। होटल में जोरदार धमाका भी हुआ है और फायरिंग भी जारी है।
निशाने पर चीनी नागरिक?
मिली जानकारी के मुताबिक इस होटल में चीन और अन्य देशों के अंतरराष्ट्रीय मेहमान रुकते हैं। ये होटल चीन के कारोबारियों और चीनी नागरिकों के बीच काफी लोकप्रिय है। अनुमान जताया जा रहा है कि शायद उन्हीं को निशाने बनाने के लिए ये हमला किया गया है। सुरक्षा अधिकारियों ने इस मामले पर अभी तक कोई टिप्पणी नहीं की है। आपको बता दें कि बीते दिन ही चीनी नागरिकों की सुरक्षा को लेकर काबुल में चीन के राजदूत वांग यू ने अफगानिस्तान (Afghanistan) के उप विदेशमंत्री शेर मोहम्मद स्तानकज़ई से मुलाकात की थी। इससे पहले काबुल में पाकिस्तान के दूतावास को निशाना बनाते हुए भी हमला हुआ था।