Moving In With Malaika: करण जौहर के इस सवाल पर शरमा गईं मलाइका, रिवील किया अपना बेडरूम सीक्रेट

दरअसल करण जौहर ने मलाइका से बेडरूम सीक्रेट पूछ लिए हालांकि मलाइका इनका जवाब देने से बच रही थीं। बता दें कि करण जौहर मलाइका के इस शो में गेस्ट बनकर पहुंचे थे। इसका प्रोमो मलाइका ने अपने इंस्टाग्राम पर भी शेयर किया है। करण मलाइका की पर्सनल लाइफ को लेकर सवाल करते हैं और पूछते हैं क्या आप और अर्जुन कपूर बेडरूम में एक्सपेरिमेंट करते हो। करण जौहर का ये सवाल सुनकर मलाइका का चेहरा शर्म से लाल हो जाता है। इसके आगे करण कहते हैं कि क्या वे पर्सनल टाॅयज का इस्तेमाल करती हैं।
मलाइका के वेडिंग प्लान्स
हालांकि मलाइका ने भी सोच लिया था कि करण भले ही मजाक में ये सब पूछ रहे हैं कि लेकिन वे उनके सवाल का जवाब नहीं देंगी। वे सिर्फ करण जौहर की बातें सुनकर शरमाती रहीं। जब मलाइका ने कोई जवाब नहीं दिया तो करण जौहर अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में बताने लगे। करण जौहर ने बताया कि वे एक बार रोल प्ले ट्राई कर चुके हैं, लेकिन आउटफिट फिट नहीं हुआ और वे फेल हुए। वे सिंघम बनना चाहते थे। करण की ऐसी बातें सुनकर मलाइका खूब हंसी। करण जौहर ने मलाइका से उनकी शादी के प्लान भी पूछे। मलाइका ने करण के इस सवाल का विरोध किया।