मध्य प्रदेश में लगातार बारिश से नाले पुलिया पानी में डूब गये है खरगोन में एक सड़क पर पानी इतनी तेजी से बह रहा था कि एक मोटरसाइकल सवार को गिरा ले गया। बाद में उसे लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद बचा लिया।
खरगोन जिले से आए एक विडियो में दिखाई दे रहा है कि एक सड़क पर पानी तेजी से बह रहा है। सड़क के एक ओर कम गहराई की नहर है जिसमें पानी गिर रहा है।
एक ओर से आता मोटरसाइकल सवार सड़क के बीच में पहुंचकर पानी के बल से अनियंत्रित हो जाता है और बाइक सहित नीचे जा गिरता है। वह किसी तरह उठता है और गाड़ी समेत बाहर निकलने की कोशिश करता है लेकिन पानी के बहाव के कारण वह संतुलन नहीं पाता। आसपास के लोग यह देखकर उसकी मदद को पहुंचते हैं और पानी में जाकर उसे बाहर निकालते हैं।
कुछ इलाकों को छोड़कर पुरे मध्य प्रदेश में मॉनसून का असर देखा जा सकता है। मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक आने वाले दो दिन में पूरे राज्य में मॉनसून पहुंच जाएगा।
#WATCH Madhya Pradesh: A biker was swept away while crossing a flooded road in Khargone. He was later rescued by locals. (02.07.19) pic.twitter.com/uXYK0HlhuL
— ANI (@ANI) July 3, 2019