पेशावर : पाकिस्तान के पेशावर के जोगीवारा में स्थित एक गुरुद्वारे को शनिवार को 73 साल बाद श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया गया है। इस गुरुद्वारे को 1942 में स्थानीय नागरिकों की आपत्ति के बाद बंद कर दिया गया था।
गुरुद्वारे को दुबारा खोलने का फैसला सिख समुदाय, स्थानीय नागरिकों और प्रशासन की बैठक में किया गया। बैठक की अध्यक्षता पेशावर के उपायुक्त रियाज महसूद ने की। इस दौरान खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के मुख्यमंत्री के अल्पसंख्यक मामलों के सलाहकार सरदार सुरन सिंह भी मौजूद थे।
वहां रहने वाले स्थानीय नागरिकों ने कहा कि यदि पूजा-अर्चना के लिए सभी प्रबंध किए जाते हैं तो उन लोगों को गुरुद्वारे को फिर से खोलने को लेकर कोई आपत्ति नहीं है। महसूद ने कहा कि गुरुद्वारे के चारों तरफ दीवार का निर्माण कराया जाएगा, जिससे सिखों को पूजा करने में कोई परेशानी न उठानी पड़े।-एजेंसी
A gurdwara in northwest Pakistan was reopened today for worship after remaining closed for 73 years