लखनऊ : नोएडा निवासी माता-पिता ने ऑनलाइन पढ़ाई के लिए नाबालिग बेटी को स्मार्टफोन खरीदकर दिया। हालांकि किशोरी पढ़ाई से ज्यादा सोशल साइट्स पर समय देने लगी। टिकटॉक पर गोमतीनगर निवासी एक युवक से संपर्क हुआ। युवक के बुलाने पर किशोरी घर से भागकर लखनऊ आ गई।
हालांकि चारबाग रेलवे स्टेशन पर किशोरी और युवक को संदिग्ध हालात में घूमता देख जीआरपी जवानों ने रोक लिया। पूछताछ के बाद किशोरी को सीडब्ल्यूसी को सौंप दिया।
जानकारी होने पर रविवार को माता-पिता लखनऊ आए और बेटी को साथ ले गए। सीडब्लूसी की सदस्य सुधा रानी के अनुसार 20 नवंबर को जीआरपी टीम ने एक किशोरी को युवक के साथ संदिग्ध हालात में घूमते देख रोका। भागने की कोशिश कर रहे युवक को दौड़ाकर दबोचा।
पूछताछ में पता चला कि नोएडा निवासी 13 वर्षीय लड़की की टिकटॉक पर गोमतीनगर निवासी युवक से दोस्ती हुई थी। युवक के कहने पर ही उससे मिलने आई थी। इसके बाद किशोरी के माता-पिता को सूचना दी गई थी।