#भोपाल : आम आदमी पार्टी महिला विंग और भोपाल जिले के सैकड़ो कार्यकर्ताओ ने दो दिन पूर्व ओला कैब ड्राइवर द्वारा सिंगारचोली से बैरागढ की ओर जाने वाली रोड पर कोहेफिज़ा थाना क्षेत्र में रोड के किनारे, एक महिला के साथ की गई ज्यादती के विरोध में जबरदस्त प्रदर्शन किया | आम आदमी पार्टी महिला विंग की प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सुश्री नेहा बग्गा ने प्रदेश सरकार को आड़े हाथो लेते हुए कहा कि ये निकम्मी, भ्रष्ट सरकार कब तक महिलाओ पर हो रहे अत्याचारों को मौन देखती रहेगी ? प्रदेश में महिलाये असुरक्षित है, महिलाओ पर आये दिन प्रदेश भर में कोई न कोई अत्याचार होने की घटनाये होती रहती है, भोपाल तो महिला अत्याचारों का गढ़ बन चुका है ।
मध्यप्रदेश महिला अत्याचारों में पूरे देश में अवल्ल है,और ये शिवराज की सरकार है कि हर बार की घटनाओ के बाद भी सो रही है| निजी कंपनियों की कैब सर्विस में कई ड्राइवर ऎसे हैं जिनका कोई पुलिस वेरिफिकेशन नहीं हुआ… सरकार निजी कंपनियों को लाभ पहुंचाने के लिए इस तरह की सेवाऎ तो शुरु कर देती है लेकिन सुरक्षा व्यवस्था पर कोई ध्यान नहीं दिया जाता… यही वजह है आए दिन घटनाएं हो रही है… यही हाल डायल 100 का है जहां पुलिस तत्काल घटनास्थल पर ना पहुंचकर अवैध वसूली में लगी रहती है ।
आम आदमी पार्टी मांग करती है कि प्रदेश सरकार जल्दी से जल्दी महिला सुरक्षा को लेकर कोई ठोस कदम उठाते हुए ठीक तरीके से वैरिफिकेशन की प्रक्रिया को अपना कर इन सर्विसेज को चालू करे । इस घटना के दोषियों पर कड़ी कार्यवाही सुनिश्चित करते हुए पीडिता को संरक्षण प्रदान किया जाए, महिला सुरक्षा के लिए भोपाल समेत पूरे प्रदेश में कारगर कदम उठाने के साथ सुनिश्चित किया जाए कि आगे से कोई महिला इस तरह के अत्याचारों का शिकार न बने | इस मौके पर आप महिला शक्ति सदस्य प्रभा शर्मा , मंजू जैन, भोपाल महिला संयोजक रीना सक्सेना सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित हुए।