नई दिल्ली : आम आदमी पार्टी (आप) ने सोमवार को पूर्व मंत्री कपिल मिश्रा द्वारा मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ लगाए गए भ्रष्टाचार के आरोपों के बाद पार्टी में मचे सियासी घमासान का ठीकरा भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) तथा केंद्र सरकार पर फोड़ते हुए पूरे घटनाक्रम को पार्टी को ‘खत्म करने’ और विपक्ष को ‘दबाने’ की साजिश का एक हिस्सा करार दिया।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर कपिल मिश्रा द्वारा भ्रष्टाचार के आरोप लगाए गए हैं। जिसका जवाब देने आए संजय सिंह ने उनपर जमकर हमला बोला। संजय सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि कपिल मिश्रा के आरोप एक बड़ी साजिश का हिस्सा है।
संजय सिंह ने कहा कि क्या अरविंद केजरीवाल जब रिश्वत ले रहे थे तब कपिल मिश्रा को बुलाकर कहा कि आ जाओ, देख लो कि मैं रिश्वत ले रहा हूं। उन्होंने कहा कि रविवार से बीजेपी के नेता हरीशचंद्र हो गए।
संजय सिंह के सवाल
कपिल का आरोप लगाना मंत्री पद से हटाए जाने की बौखलाहट है।
कपिल बीजेपी की भाषा बोल रहे हैं। उन्हें बताना चाहिए कि आप किसी समय केजरीवाल के घर गए थे।
पहले लगातार टैंकर घोटाले में सवाल खड़ा करते रहे हैं, एसीबी दबाव में हैं वो केजरीवाल को बदनाम करना चाहते हैं। एसीबी केंद्र सरकार के अंडर आती है। एसीबी और कपिल बीजेपी की भाषा बोल रहे हैं।
देश में जवान शहीद हो रहे हैं, इस बात की चिंता को छोड़कर केंद्र सरकार आम आदमी पार्टी के पीछे पड़ी हैं।
बीजेपी पूरे देश में विपक्ष की आवाज को दबाने की कोशिश कर रही है। बीजेपी की सरकार आम आदमी पार्टी का गला घोटने की कोशिश कर रही है।
हमारी पार्टी भ्रष्टाचार के लिए जीरो टॉलरेंस की पॉलिसी अपनाती है। हमारी पार्टी का नियम है