सांसद संजय सिंह ने कहा कि भाजपा और उसके प्रवक्ता गलती करते हैं, क्योंकि नरेंद्र मोदी से उनको नफरत की ट्रेनिंग मिलती है और माफी भारत को मांगनी पड़ती है। यह 130 करोड़ भारतवासियों का अपमान है जो नरेंद्र मोदी और उनकी पार्टी की वजह से आज पूरी दुनिया के सामने हमें बर्दाश्त करने को पड़ रहा है।
नूपुर शर्मा और नवीन जिंदल की आपत्तिजनकर टिप्पणी के मुस्लिम देशों में विरोध पर आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और सांसद संजय सिंह ने कहा कि भाजपा की नफरत की राजनीति के कारण देश का सिर झुक गया है। उन्होंने इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कटघरे में खड़ा किया है।
उन्होंने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री ने भारत की अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बेइज्जती कराई है।
पार्टी मुख्यालय में सोमवार को संवाददाता सम्मेलन में संजय सिंह ने कहा कि पूरी दुनिया में भारत सरकार के राजदूतों को बुलाया जा रहा है और उनसे माफी मांगने के लिए कहा जा रहा है।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जो बेइज्जती हो रही है, उन खबरों को दबाने के लिए आज उन्होंने सुबह ईडी का छापा सत्येंद्र जैन के घर पर करवाया है। ईडी की यह कार्रवाई एक ईमानदार स्वास्थ्य मंत्री और जैन समुदाय का अपमान है।
सीबीआई, ईडी, आईटी का छापा सत्येंद्र जैन के घर पर बहुत बार पड़ चुका है, लेकिन कभी कुछ हासिल नहीं हुआ है। इस बार भी ईडी को पांच दिन की जांच के बाद कुछ नहीं मिला है।
सांसद संजय सिंह ने कहा कि भाजपा और उसके प्रवक्ता गलती करते हैं, क्योंकि नरेंद्र मोदी से उनको नफरत की ट्रेनिंग मिलती है और माफी भारत को मांगनी पड़ती है। यह 130 करोड़ भारतवासियों का अपमान है जो नरेंद्र मोदी और उनकी पार्टी की वजह से आज पूरी दुनिया के सामने हमें बर्दाश्त करने को पड़ रहा है।
उन्होंने प्रधानमंत्री और भाजपा को सुझाव दिया कि वे देश के लिए कुछ अच्छा काम करें। हम सब के प्रति अगर इतनी दुर्भावना आपके मन में भरी पड़ी है तो एक साथ सभी को गिरफ्तार करके जेल में डाल दीजिए, लेकिन देश के लोगों को शिक्षा, स्वास्थ्य और देश की तरक्की पर कुछ काम करके दिखाए।
उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने भी सोमवार को भाजपा पर उसके दो नेताओं की पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ टिप्पणी को लेकर निशाना साधा।
उन्होंने ट्वीट में कहा कि भाजपा ने देश को ऐसी स्थिति में पहुंचा दिया है कि छोटे छोटे देशों की भारत जैसे महान देश को आंखें दिखाने की हिम्मत हो गई? वह भारत को चुनौती दे रहे है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा ने देश का क्या हाल कर दिया। आज हर भारतवासी बेहद पीड़ित है, दुख की सीमा नहीं।