अहमदाबाद : गुजरात के गांधीनगर स्थित अक्षरधाम मंदिर में 24 सितंबर 2002 को हुए आतंकी हमले के आरोपी मोहम्मद फारूक शेख को गिरफ्तार कर लिया गया है।
सोमवार को अहमदाबाद क्राइम ब्रांच ने मोहम्मद फारूक को गिरफ्तार किया। बता दें कि अक्षरधाम मंदिर पर हुए आतंकी हमले में 32 लोग मारे गए थे।
गौरतलब है कि अक्षरधाम मंदिर पर हुए आतंकवादी हमले के तीन दोषियों को गुजरात हाई कोर्ट ने मौत की सजा सुना दी थी।
हमले में एनएसजी कमांडो ने दो आतंकवादियों को मार गिराया था। इन आतंकियों के संबंध लश्कर-ए-तैयबा से पाए गए थे।
सूत्रों के मुताबिक पुलिस की गिरफ्त में आया फारूक हमले के बाद से ही दूसरे देश में छिपा हुआ था।
लंबे समय से फरार चल रहे फारूक को पकड़ने के लिए अहमदाबाद क्राइम ब्रांच प्रयास कर रही थी। सोमवार को फारूक को अहमदाबाद एयरपोर्ट पर दबोच लिया गया।
24 सितंबर 2002 को हथियारों से लैस आतंकियों ने फायरिंग करते हुए श्रद्धालुओं को निशाना बनाया था। इस हमले में 32 श्रद्धालुओं के साथ ही 3 सुरक्षाकर्मियों को भी जान गंवानी पड़ी थी।