डिंडोरी: जिला मुख्यालय से महज 3 कि मी दूर ग्राम पचांयत घानाघाट इन दिनों विवादो से घिरी हुई है।
मामला ग्राम पचायंत घानाघाट में जनभागीदारी से स्कुल शासकिय माघ्यमिक शाला की बाउन्ड्री वाल निर्माण कार्य किया जा रहा था। जिसकी लागत 10 लाख रुपये कि बतलाई गई है, बही ग्राम पचायंत घानाघाट के पचों के द्वारा सरपचं मदनलाल बनवासी और सचिव रेस विलागर के उपर 2.74 हजार रुपये गलत तरिके से ह्रनन कर लिए गये ह्रै। गवन कि गई राशी अनूमानित 25 हजार के मटेरियल को दर्शाकर कि गई है। वही अगर ग्राम पचों की माने तो अभी तक 25 हजार रूपये की किमत पचों के द्वारा बतलाई गई है।
ऑनलाइन से हुआ खुलासा
ग्राम पचायंत घानाघाट के पचों की माने तो सरपंच और सचिव से कई वार जानकारी कार्य की मागी गई थी, पर सरपंच और सचिव ने पचों को जानकारी उपलब्ध नही करवाई। जिससे की पचों को शकं हुआ और फिर ऑनलाइन जानकारी निकलवाने के साथ हि घोटाले का पर्दाफाश हो गया ।
ग्राम वासी और पचं इस 2.74 के घोटाले कि शिकायत बडे अधिकारियों से करने का मुड़ बना चुके है।
@रिपोर्ट: दीपक नामदेव