फतेहपुर- सावधान प्रिय भाइयों अगर आप लोग ज्यादा प्यास की सिद्दत से तड़प रहे हो तो एक बात का विशेष ध्यान रखिएगा कि दुकानों पर बिकने वाले इन मिनरल वाटर की बोतलों पर एक्सपायरी डेट जरूर देख लीजियेगा | अगर बोतलों पर एक्सपायरी डेट न लिखी हो और काफी दिनों की बाटल हो तो भूलकर उस बाटल का पानी मत पीजिएगा| कहीं ऐसा न हो कि पानी की जगह तेज़ाब हो और आप अपनी प्यास की आग को बुझाने के लिए अपने ही साँसों को न बुझा ले |
ऐसा ही एक मामला फतेहपुर जिले के सुल्तानपुर घोष थाना इलाके के प्रेमनगर क़स्बा में देखने को मिला | बताते चले कि उस वक्त लोगो के बीच हड़कंप मच गया जब एक्वाकूल मिनरल वाटर की सील पैक बोतल के अन्दर पानी की जगह पर तेज़ाब भरा होने का मामला सामने आया है | चारो तरफ बस एक ही बात की चर्चा हो रही है कि कंपनी के द्वारा सील की गयी बोतल के अन्दर पानी की जगह तेज़ाब कैसे आया | बताते चले कि प्रेमनगर में रहने वाले रामधनी के भाई लखन ने अपना व अपने परिवार का भरण पोषण करने के लिए एक छोटी सी परचून की दूकान खोल राखी है |
कारीब साड़े सात बजे शाम को दो युवक किसी काम के सिलसिले में प्रेमनगर आये थे जब उनको प्यास लगी तो उन्होंने पानी पीने के लिए लखन की दूकान से एक्वाकूल मिनरल वाटर की एक सील पैक की हुई बोतल खरीदी | उन्होंने जब उस बोतल का पानी पिया तो अचानक उनका मुंह छनने लगा तुरंत उस पानी को अपने मुंह से उगल दिया और तेज़ाब होने की बात कहने लगे | यह मामला सुनते ही धीरे धीरे लोगो का जमावड़ा लगने लगा |
घटना को ज्यादा सीरियस देखकर लोगो ने उनको नजदीकी अस्पताल में इलाज के लिए भरती कराया जहाँ पर डाँक्टर ने उनका ट्रीटमेंट कर खतरे से खाली होने की बात कही | जब डॉक्टर व मौके पर मौजूद लोगो ने उन दोनों बोतलों में भरे पानी की जाँच पड़ताल की तो पता चला की बोतल के अन्दर पानी नहीं बल्कि तेज़ाब है | हालांकि तेजाब बोतल के अन्दर कहाँ से आया अभी इस बात की पुष्टि नहीं हुई |
रिपोर्ट- @सरवरे आलम