टीवी सीरियल बालिका वधु फेम दादी सुरेखा सीकरी का जानकारी के अनुसार 75 वर्ष की आयु में कार्डियक अरेस्ट के कारण मुंबई मे निधन हो गया। सुरेखा सीकरी का जन्म 19 अप्रैल, 1945 को दिल्ली हुआ था।अभिनेत्री के मैनेजर ने उनके निधन की पुष्टि की है। मैनेजर ने बताया कि दुख की बात है कि सुरेखा जी अब हमारे बीच नहीं रहीं। 75 साल की उम्र में आज सुबह उनका निधन हो गया। दूसरे ब्रेन स्ट्रोक के बाद वह काफी परेशानी में थीं। अस्पताल की नर्स की माने तो वह आर्थिक तंगी से भी गुजर रही थी। ब्रेन स्ट्रोक के बाद सुरेखा की हालात मे तेजी से सुधार नहीं हो रहा था। वह लंबे समय तक अस्पताल में रही थीं। उनके फेफड़ों में पानी भर गया था और दवाईयों का जैसा असर उन पर होना चाहिए वैसा नहीं हो रहा था। ब्रेन स्ट्रोक के कारण बने क्लॉट को इलाज के जरिए निकाल दिया गया था। मीडिया रिपोट्स की माने तो 2020 मे सुरेखा को ब्रेन स्ट्रोक हुआ था।उसके बाद से ही उनकी सेहत खराब रहती थी. टीवी और फिल्मों में अपनी बेहतरीन अदाकारी की वजह से सुरेखा को तीन बार नेशनल अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था सुरेखा ने अब तक कई बॉलवुड फिल्मों में काम किया है वह मुख्यत: चरित्र किरदारों में नजर आती हैं। बधाई हो, देखा रैनकाट राजस्थानी फिल्म परिनीता आदि उनकी प्रमुख फिल्में थी। कम ही लोग जानते है की सुरेखा सीकरी नसीरुद्दीन शाह की साली है। मनारा सुरेखा सीकरी की सौतेली बहन हैं।
70 के दशक से लेकर 80 के दशक तक एक्ट्रेस ने कई दिग्गज लोगों संग काम किया और अपने शानदार काम से कई पुरस्कार भी अपने नाम किए। लेकिन क्या आप जानते हैं कि सुरेखा सीकरी कभी एक्ट्रेस बनना ही नहीं चाहती थीं। वह एक पत्रकार बनना चाहती थीं पर घर वालो से छुप कर नेशनल स्कूल ऑफ़ ड्रामा का फार्म भरा था। अपनी कडक आवज और दमदार डायलाग डिलेवरी से दर्शको के दिल मे खास जगह बनाई थी। उन्हें आखिरी शीर कोरमा शार्ट फिल्म और ज़ोया अख्तर की घोस्ट स्टोरीज़ के सेगमेंट में देखा गया था, जिसका प्रीमियर नेटफ्लिक्स पर हुआ था उन्होंने हेमंत रेगे से शादी की थी और उनका एक बेटा राहुल सीकरी है।