स्वरा के इस ट्वीट पर टीवी एंकर अमिष देवगन ने लिखा, “सुना था ज्ञान बाटने से बढता है पर… आप दुष्प्रचार में Phd हो गयी हैं।” इस पर पलटवार करते हुए स्वरा ने लिखा, “सर, इस पीएचडी के गाइड आप ही हो।”
नई दिल्लीः दिल्ली के शाहीन बाग में सीएए और एनआरसी के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे लोगों के प्रति गुस्सा दिखाते हुए फायरिंग करने वाले कपिल गुज्जर को दिल्ली कोर्ट के आदेश पर दो दिनों के लिए पुलिस कस्टडी में भेजा गया। दो दिनों की पुलिस कस्टडी को लेकर अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने सोशल मीडिया पर ट्वीट कर तंज किया। इसके बाद स्वरा भास्कर और एक टीवी एंकर दोनों सोशल मीडिया पर तू-तू, मैं-मैं करने लगे। पत्रकार ने कहा कि आप दुष्प्रचार में Ph.D हो तो अभिनेत्री ने कहा कि गाइड तो आप ही हो!
कपिल गुज्जर को दो दिनों की पुलिस रिमांड में भेजे जाने पर स्वरा भास्कर ने ट्वीट किया, “दो दिन? मात्र 2 दिन?? आजाद को 14 दिन की जेल हुई थी… क्यूं? संविधान हाथ में लेकर घूमने के? वाह री न्याय व्यवस्था।”
स्वरा के इस ट्वीट पर टीवी एंकर अमिष देवगन ने लिखा, “सुना था ज्ञान बाटने से बढता है पर… आप दुष्प्रचार में Phd हो गयी हैं।” इस पर पलटवार करते हुए स्वरा ने लिखा, “सर, इस पीएचडी के गाइड आप ही हो।”
Sir इस PhD के guide आप हो! 🙏🏿🙏🏿🌷🌷 https://t.co/nU2sijjanL
— Swara Bhasker (@ReallySwara) February 4, 2020