अभिनेत्री स्वरा भास्कर फिल्म निल बटे सन्नाटा को लेकर सुर्खियों में हैं। इसमें वो एक 17 साल की बच्ची की मां का रोल निभा रही हैं। लेकिन उन्होंने एक बयान में इस रोल को लेकर चौकाने वाला खुलासा किया है। जी हां, उनका कहना है कि जब यह फिल्म ऑफर हुई, तब उन्हें नहीं पता था कि वह इस फिल्म में मां का किरदार निभाएंगी।
स्वरा ने फिल्म के ट्रेलर लॉन्च के दौरान कहा, जब मुझसे 15 साल की बच्ची की 10वीं में पढऩे वाली मां का किरदार के बारे में पूछा गया, तो मैंने समझा कि वह मुझे बेटी का किरदार निभाने के लिए कह रहे हैं।
लोकप्रिय कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा उनमें से एक हैं, जिन्होंने स्वरा से फिल्म के लिए संपर्क किया। उन्होंने कहा, मैंने उनसे कहा कि वह मुझे किस तरह के किरदार देना चाहते हैं। मैंने मना करने के इरादे से स्क्रिप्ट पढ़ी। मुकेश अच्छा दोस्त है। उसने मुझे स्क्रिप्ट पढऩे के लिए कहा, तो मैं उसे मना नहीं कर सकती थी, लेकिन जब मैंने स्क्रिप्ट पढ़ी, तो यह मजेदार निकली।
स्वरा का कहना है कि कलाकार बहुत स्वार्थी होता है। फिल्म में स्वरा 15 साल की बच्ची की मां का किरदार निभा रहीं है, जिसके साथ उन्होंने अच्छा रिश्ता साझा किया है। कॅरियर की शुरुआत में ही मां का किरदार निभाने के बारे में पूछे जाने पर स्वरा ने कहा, स्क्रिप्ट बहुत खूबसूरत है, हालांकि सभी ने मुझसे कहा कि यह करियर को खत्म करना है। फिल्म में रत्ना पाठक शाह और पंकज त्रिपाठी जैसे कलाकार भी नजर आएंगे। निल बटे सन्नाटा 22 अप्रेल को रिलीज होगी !
आपको बता दें कि अभिनेता आमिर खान ने निल बटे सन्नाटा के ट्रेलर की तारीफ की है। उन्होंने इसे एक प्रेरक और बढिय़ा फिल्म बताया है। आमिर ने ट्विटर पर एक पोस्ट में लिखा ‘मैंने निल बटे सन्नाटा फिल्म देखी। काफी प्रेरक और बढिय़ा फिल्म है। बेहतरीन अभिनय। देखने लायक फिल्म।’