नई दिल्ली: अफगानिस्तान के शानदार बॉलर राशिद खान ने बांग्लादेश प्रीमियर लीग में एक ऐसा कारनामा किया है जो आपने कभी नहीं देखा होगा। तेज गेंदबाज कई बार बोल्ड करते हैं और विकेट टूट जाता है. ये तो आपने देखा ही होगा। लेकिन कभी आपने स्पिनर की गेंद पर विकेट टूटते देखा है। जी हां, राशिद खान ने ऐसी बॉल की जिससे स्टम्प्स टूट गए। जिसे देख सभी हैरान हो गए। आइए जानते हैं हुआ क्या था…
14 नवंबर को कोमिला विक्टोरियन्स और चिटगांव विटकिंग्स के बीच मुकाबला था। कोमिला विक्टोरियन्स की तरफ से खेलते हुए उन्होंने 16वें ओवर में दिलशान मुनरवीरा को बॉल डाली। बता दें, उस वक्त टीम का स्कोर 96 था. यानी बड़े-बड़े शॉट्स खेलने की जरूरत थी। टीम के दो विकेट गिर चुके थे।
#Stump #Gonw #BPL17 #ComillaVictorians ???????????? pic.twitter.com/yRGbsNu6j3
— Rashid Khan (@rashidkhan_19) November 15, 2017
राशिद खान को उस वक्त बॉलिंग दी गई जब मैच बहुत क्रूशियल था। राशिद ने आते ही अपनी फिरकी से बल्लेबाज को कंफ्यूज करने का काम शुरू कर दिया। दूसरी ही बॉल पर उन्होंने ऐसी स्पिन डाली जिससे विकेट टूट गया। राशिद ने 4 ओवर डालते हुए सिर्फ 17 रन दिए. जिसमें एक विकेट भी शामिल था। राशिद ने ये वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है जो काफी वायरल हो रहा है।
राशिद खान के लिए ये साल शानदार रहा है। आईपीएल में शानदार प्रदर्शन के बाद उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में भी शानदार खेल दिखाया है। वो वनडे में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले बॉलर हैं। वो 2017 में अब तक 13 मैच खेलते हुए 36 विकेट ले चुके हैं।