नई दिल्लीः अफगानिस्तान में तालीबानी कब्जे के बाद से ही आतंक की भयावह तस्वीरें सामने आ रही हैं। वहां फंसे भारतीय नागरिकों के परिजनों को भी अपनों की चिंता सता रही थी। इसी बीच मंगलवार शाम को काबुल से एक विमान भारतीय नागरिकों को लेकर हिंडन एयरबेस पहुंचा है। विमान के आने की सूचना मिलते ही उन नागरिकों के परिजन एयरपोर्ट पहुंच गए थे।
एयरपोर्ट पहुंचीं वैशाली निवासी मधु गुप्ता बताती हैं कि उनकी बेटी कनिका गुप्ता पिछले दो महीनों से अफगानिस्तान में रह रही थी। वह काबुल में रहकर फ्रीलांस जर्नलिस्ट के तौर पर काम कर रही थी। तालिबान के अचानक अफगानिस्तान पर कब्जा करने के बाद से हालात बिगड़ गए हैं। इसके बाद भारत सरकार ने भारतीय नागरिकों को विशेष विमान से आज इंडियन एयर फोर्स स्टेशन पहुंचाने की व्यवस्था की है।