नई दिल्ली- देश के प्रमुख शेयर बाजार के शुरुआती कारोबार में शुक्रवार सुबह गिरावट का रुख देखा गया। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सुबह 10.29 बजे 21.06 अंक चढ़ कर 24,628 पर और निफ्टी भी लगभग इसी समय 2.95 अंकों की बढ़त के साथ 7,478 पर कारोबार करते देखे गए।
हालांकि शुरुआती तेजी दिखाने के बाद सेंसेक्स और निफ्टी की चाल थोड़ी सुस्त जरूर हो गई है। अच्छे ग्लोबल संकेतों के बल पर घरेलू बाजारों में तेजी देखने को मिली। बजट के बाद से ही सेंसेक्स और निफ्टी में मजबूती देखने को मिल रही है। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 0.25 फीसदी मजबूती नजर आया, जबकि निफ्टी 7500 के करीब पहुंचा।
बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 97.60 अंकों की मजबूती के साथ 24,704.59 पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 29.80 अंकों की बढ़त के साथ 7,505.40 पर खुले।
वहीं अमेरिकी बाजारों की बात करें तो गुरुवार के कारोबारी सत्र में डाओ जोंस 0.25 फीसदी बढ़कर बंद हुआ है, जबकि एसएंडपी 500 इंडेक्स 0.35 फीसदी तक चढ़ा लेकिन नैस्डैक की चाल सपाट रही है। इस बीच, फिलहाल एशियाई बाजारों में भी बढ़त के साथ ही कारोबार देखने को मिल रहा है। एशिया के प्रमुख शेयर बाजारों में 0.25-1 फीसदी की तेजी नजर आ रही है।
शेयर बाजार में शुरुआती तेजी के बाद सुस्ती, निफ्टी 7500 के करीब घरेलू बाजारों ने अच्छी बढ़त के साथ शुरुआत की है। हालांकि शुरुआती तेजी दिखाने के बाद सेंसेक्स और निफ्टी की चाल थोड़ी सुस्त जरूर हो गई है।
फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 37 अंक यानि 0.15 फीसदी की गिरावट के साथ 24570 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 21 अंक यानि 0.3 फीसदी गिरकर 7455 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। बाजार में कारोबार के इस दौरान एसबीआई, गेल, पीएनबी, हिंडाल्को, एचडीएफसी बैंक और हीरो मोटो जैसे दिग्गज शेयरों में 2.7-1.1 फीसदी की गिरावट आई है। हालांकि दिग्गज शेयरों में आईसीआईसीआई बैंक, ओएनजीसी, डॉ रेड्डीज, इंफोसिस और टाटा मोटर्स सबसे ज्यादा 1.5-0.9 फीसदी तक उछले हैं।
[डेस्क]