अमेठी: सत्ता में आने के महज 8 महीने के अन्दर और निकाय चुनाव के तुरंत बाद योगी सरकार ने उत्तर-प्रदेश में बिजली की दरों में भारी वृद्धि की है। जिसके विरूद्ध आम आदमी पार्टी ने अमेठी में व्यापक जनांदोलन और आक्रोश प्रदर्शन का बिगुल फूंका है।
इसी क्रम में अमेठी के सैंकड़ों आप कार्यकर्ताओं ने इकठ्ठे होकर बिजली की दरों में बढोत्तरी को लेकर प्रतीकात्मक शवयात्रा निकाल जबरदस्त विरोध प्रदर्शन किया।
बिजली दरों में की गई भारी बढ़ोत्तरी
इस मौके पर आम आदमी पार्टी अमेठी के जिला संयोजक शिव प्रसाद कश्यप ने बताया उत्तर प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्र में बिजली की दर में 70 प्रतिशत तक की वृद्धि की गयी हैं। पहले जहां 2 किलोवाट तक के अनमीटर्ड लोड पर फिक्स चार्ज 180 रूपये/किलोवाट/मासिक से बढ़ाकर 300 रूपये कर दिया गया हैं। ऐसे में उपभोक्ता को 360 रूपये के बजाय अब 600 रूपये प्रति माह देना होगा और 5 किलोवाट से टयूबवेल चलने वाले किसान को 1000 रूपये प्रति माह की बजाय अब 1500 रूपये देने होगे।
लेकिन हैरान वाली बात यह हैं कि इंडस्ट्री चलाने वालो को इससे छूट दी गयी है। योगी सरकार द्वारा बिजली दरों में की गई, भारी बढ़ोत्तरी के खिलाफ मुहिम चलाकर संघर्ष किया जायेगा।
निजी कंपनियों को लाभ पहुचाने की कवायद
कश्यप ने कहा कि जब दिल्ली में केजरीवाल सरकार बनी थी तो बिजली की दरें आधी कर दी गयी थी और इसके बाद बिजली के दरों में कोई भी बढोत्तरी नहीं की गई है। सूबे के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने प्राइवेट कंपनी को लाभ पहुचाने के लिए बिजली की दरों में बढ़ोत्तरी की है। इस प्रतीकात्मक शव यात्रा में आम आदमी पार्टी अमेठी के कई पदाधिकारियो सहित सैकड़ो कार्यकर्ता शामिल हुए।
रिपोर्ट@राम मिश्रा