नई दिल्ली- किफायती विमानन कंपनी एयर कार्निवल ने सोमवार को कोयंबटूर से चेन्नई के लिए विमान सेवा शुरू कर दी है। एयरलाइन अपने एटीआर72-500 विमान से छोटी दूरी की सेवाओं पर अपना ध्यान केंद्रित करने की योजना बना रही है। कंपनी के प्रमोटर्स ने तीन और एयरक्राफ्ट लीज पर लेने के लिए 12 मिलयन डॉलर (करीब 80 करोड़ रुपए) निवेश करने का फैसला किया है।
कंपनी ने आज उद्घाटन के बाद की पहली उड़ान के लिए महज 1 रुपए किराया रखा था। आगे की तीन महीनों तक (18 जुलाई 2016 से 17 अक्टूबर 2016) तक यात्रा करने के लिए किराया 999 रुपए रखा है।कोयंबटूर से पहली फ्लाइट ने सुबह 7.30 बजे उड़ान भरी और करीब 9.00 बजे चेन्नई एयरपोर्ट पर पहुंच गई। अपनी उड़ान के पहले दिन एयर कार्निवल की इस फ्लाइट का रूट कोयंबटूर-चेन्नई-मदुरई-चेन्नई-कोयंबटूर था।
एयरलाइन रोजाना तीन उड़ानें चेन्नई से कोयंबटूर एयरपोर्ट के बीच में आने जाने के लिए रखेगी और दो उड़ानें चेन्नई से मदुरई के बीच में आने जाने के लिए रखेगी। एयर कार्निवल के सीईओ मनीष सिंह ने कहा कि छोटी दूरी की सेवाओं के लिए 70 सीटों वाला विमान सबसे सही और किफायती रहेगा।
एक रूपये में दी विमान सेवा, तीन महीने 999 रुपए किराया