भोपाल – उड़ान भरते समय एयर इंडिया की मुंबई फ्लाइट एआई-634 के विंग में पक्षी घुस गया। पायपलट ने सूझबूझ का परिचय देते हुए विमान की इमरजेंसी लैंडिंग करवाई। इस दौरान उसमें 129 यात्री सवार थे।
जानकारी के मुताबिक पक्षी टकराने से दाएं इंजन के विंग में खराबी आई है। विमान के विंग को सुधारा जा रहा है जिसके बाद ही इसे उड़ाने यह उड़ान भर पाएगा।
हादसे के बाद सभी यात्री सहम गए थे कि अचानक वापस क्यों विमान को लैंड कराया जा रहा है। सूचना मिलते ही एयरपोर्ट के अधिकारी और मैंटेनेंस कर्मचारी मौके पर पहुंचे। इसके बाद फ्लाइट एआई 634 को कैंसल कर दिया गया।