बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन ने पाकिस्तानी कलाकारों के साथ काम करने से इनकार कर दिया है। फिलहाल किसी भी पाकिस्तानी कलाकार के साथ काम नहीं करना चाहते। भारत-पाक के बीच मौजूदा माहौल को लेकर जब उनसे सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, “आप मुझसे क्या उम्मीद करते हैं? जब लगातार गोलियां चल रही हैं। …इस मोमेंट पर तो नहीं। आप बातचीत कर रहे हैं और कोई आकर मार दे तो बात कैसे जारी रखेंगे?” जब उनसे पूछा गया कि क्या वे प्रो-बीजेपी लाइन ले रहे हैं, तो उन्होंने कहा कि मैं तब भी वैसा ही करता, जब कोई और सरकार होती।
एक इंटरव्यू में अजय देवगन ने कहा- “आप एक हाथ से ताली नहीं बजा सकते। बातचीत होनी चाहिए। लेकिन आप बातचीत कर रहे हैं और कोई आपको आकर मार रहा है। आप कैसे बातचीत जारी रखेंगे? मैं देखना चाहता हूं कि आप बात कर रहे हों और कोई आपको कसकर थप्पड़ रसीद दे तो आप क्या करेंगे, उससे बात करते रहेंगे या जवाब देंगे?”
अजय ने कहा कि मेरे लिए पैसा…पाकिस्तानी एक्टर बाद में है सबसे पहले मेरे लिए मेरा देश है बाकि सब बाद में। अजय ने ये भी बताया कि उनकी अपकमिंग फिल्म शिवाय में कोई पाकिस्तानी कलाकार नही हैं। आपको बता दें कि अजय देवगन पहले ऐसे बड़े बॉलीवुड स्टार हैं जिन्होंने पाकिस्तानी कलाकारों के साथ काम करने से मना कर दिया है।