नई दिल्ली : दिल्ली पुलिस उत्तर-पूर्वी दिल्ली के हिंसाग्रस्त इलाकों में कड़ा पहरा दे रही है जिससे बुधवार को हिंसा में कमी आई है। बीते दो दिनों की तुलना में यहां स्थिति सामान्य हो रही है।
बुधवार को राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल ने प्रभावित मौजपुर इलाके का दौरा कर हालात का जायजा लिया। डोवाल यहां अधिकारियों को शांति व्यवस्था बहाल करने के लिए जरूरी निर्देश देते नजर आए।
अजीत डोभाल ने यहां घूम-घूमकर लोगों से बातचीत की और उन्हें हालात जल्द सामान्य होने का भरोसा दिलाया।
उन्होंने सभी लोगों को अपने-अपने घरों में जाने की सलाह देते हुए कहा कि सबको प्रेम से रहना चाहिए। बीते दो दिनों के दौरान जो कुछ हुआ वो काफी दुखद था, लेकिन लोगों को ये ध्यान रखना चाहिए कि ऐसा आगे फिर न हो।
एनएसए ने कहा कि हमें पब्लिक पर पूरा विश्वास है। यहां पुलिस तैनात है, लोगों की सलामती के लिए कानून-व्यवस्था है।
डोभाल ने कहा कि हम यहां गृहमंत्री और प्रधानमंत्री के आदेश पर आए हैं। इंशाअल्लाह! यहां पर बिल्कुल अमन होगा।
उन्होंने कहा कि मेरा संदेश लोगों से यही है कि हर कोई अपने देश, समाज और पड़ोसी से प्यार करता है। हर किसी को एक-दूसरे के साथ प्यार और भाईचारे के साथ रहना चाहिए।
बता दें कि उत्तर-पूर्वी दिल्ली के इलाकों में नागरिकता संशोधन कानून के विरोध और समर्थन में हो रहे प्रदर्शन के दौरान जमकर हिंसा हुई थी। इसमें दोनों गुट के लोगों ने एक-दूसरे पर जमकर हमला बोला था।
जीटीबी अस्पताल के अनुसार हिंसा और उपद्रव में अभी तक 22 लोगों की जान चली गई है। मारे गए लोगों में दिल्ली पुलिस का एक हेड कॉन्स्टेबल और आईबी का एक अधिकारी भी शामिल है। हिंसक झड़पों में 189 लोग घायल हुए हैं जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है।