लखनऊ- यूपी के सीएम अखिलेश यादव ने सोमवार को अपने नए ऑफिस लोकभवन में निशुल्क स्मार्टफोन पंजीकरण के वेबपोर्टल का उद्घाटन किया। बीते दिनों यूपी के उन्होंने लोगों को स्मार्टफोन बांटने की घोषणा की थी। रजिस्ट्रेशन के लिए www.samajwadisp.in पर क्लिक कर सकते हैं। इस योजना में रजिस्ट्रेशन अभी होगा और अगली सपा सरकार बनने पर स्मार्टफोन बांटे जाएंगे।
इस योजना की शुरुआत करते हुए सीएम ने सोमवार को स्मार्टफोन के रजिस्ट्रेशन के लिए पोर्टल लॉन्च किया। इस दौरान सीएम ने कहा कि हम नए तरीके से काम करते हैं।
जानें किसे मिल सकता है स्मार्टफोन…
स्मार्टफोन के लिए आवेदनकर्ता की उम्र 18 होनी चाहिए।
आवेदन करने वाला यूपी का नागरिक होना चाहिए।
सरकारी नौकरी करने वाले आवेदन नहीं कर सकेंगे।
जिनके अभिभावक सरकारी सेवा में हैं तो वे भी पात्र नहीं होंगे।
अगर कोई निजी क्षेत्र में कार्यरत है और परिवार की वार्षिक आय 2 लाख रुपये से कम है, तभी आवेदन कर करेगा।
रजिस्ट्रेशन के समय सिर्फ हाईस्कूल के प्रमाण-पत्र की स्कैन कॉपी अपलोड करना जरूरी होगा।
सरकार का जनता से होगा सीधा संपर्क
सीएम अखिलेश का कहना है ये स्मार्ट फोन प्रदेश सरकार और जनता के बीच सीधा संपर्क स्थापित करना में मददगार साबित होंगे। उन्होंने कहा कि
समाजवादी स्मार्ट फोन अत्याधुनिक तकनीक से युक्त अच्छी गुणवत्ता का होगा।
इसमें स्मार्ट फोन के सभी फीचर्स के साथ-साथ विस्तृत एकल एप भी उपलब्ध होगा। इसमें राज्य सरकार की योजनाओं के ऑडियो, वीडियो एवं सूचनाएं भी शामिल होंगी।
सीएम अखिलेश ने कहा कि हमने जितनी भी योनजाएं लॉन्च की हैं उनसे जनता को फायदा मिला है। कुछ योजनाएं सामने आई हैं कुछ सामने आनी बाकी हैं।