लखनऊ – राज्यपाल राम नाइक ने मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को सलाह दी कि शाहजहांपुर के पत्रकार जगेन्द्र मामले की निष्पक्ष जांच करायें जिससे सही तथ्य सामने आये। उन्होंने कहा कि चूंकि पत्रकार से जुड़ा मामला है इसलिये सिर्फ उत्तर प्रदेश ही नहीं पूरे देश में चर्चा का विषय बना हुआ है। उन्होंने कहा कि सही जांच से आम जनता की दृष्टि में विश्वास पैदा करने की जरूरत है।
राज्यपाल ने स्व0 जगेन्द्र सिंह के परिवार को उचित सहायता राशि देने की भी बात कही। उन्होंने मुख्यमंत्री को बताया कि शाहजहांपुर मामले को लेकर कई राजनैतिक दल, पत्रकार संगठन व अन्य संस्थाओं ने भी ज्ञापन दिया है।
आज राजभवन में मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने राज्यपाल से भेंट की तथा पत्रकार जगेन्द्र सिंह की मृत्यु से जुड़े मुद्दे पर विस्तार से चर्चा की। मुख्यमंत्री ने मामले की विस्तृत जांच, पुलिस महानिरीक्षक, बरेली आर.के.एस. राठौर से कराये जाने की बात कही। मुख्यमंत्री ने विश्वास दिलाया कि जाँच पूरी निष्पक्षता, शीघ्रता एवं न्यायोचित ढंग से करायी जायेगी।
रिपोर्ट :- शाश्वत तिवारी