लखीमपुर- परिवार की कलह और कांग्रेस के साथ गठबंधन के बाद अखिलेश यादव ने ताबड़तोड़ चुनावी प्रचार शुरु कर दिया है। लखीमपुर खीरी में आयोजित चुनावी रैली को संबोधित करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि यह देश का चुनाव है। यह चुनाव हमारे-आपके और प्रदेश के चुनाव से इतर देश का चुनाव है। साइकिल को तेज चलाने के लिए बहुमत की सरकार बनानी है।
कहां से ढूंढ लाए अच्छे दिन
अखिलेश ने कहा कि अब तो सर्दी खत्म हो गई है, गर्मी के दिन भी देख लिए, कोहरे के दिन भी देख लिए, सर्दी वाले दिन भी देख लिए, परेशानी वाले दिन भी देख लिए, लेकिन अच्छे दिन कहां है, बताओं कहां से ढूंढ लाउं ये अच्छे दिन। इन लोगों ने देश को पीछे कर दिया है, मैं आपसे अपील करता हूं कि आने वाले समय में देश की दिशा और दशा क्या हो उसके लिए यह चुनाव काफी अहम है।
सर्जिकल स्ट्राइक के नाम पर लोगों को गुमराह किया, इन लोगों ने देशभक्ति का नारा तो दिया लेकिन कोई शहीदों की कोई मदद नहीं की, लेकिन हमने हर शहीद होने वाले जवान को 25 लाख रुपए अनुदान देने का काम किया है।
अखिलेश यादव के भाषण के मुख्य अंश
हमारी सरकार गरीबों और किसान की सरकार है।
अभी 55 लाख महिलाओं को पेंशन दी है, लेकिन आने वाले समय में कोई महिला नहीं बचेगी जिसे पेंशन नहीं देंगे,
अभी 500 दे रहे हैं और आगे 1000 रुपए देंगे।
गर्भवती महिलाओं की मदद कर रहे हैं, उनके लिए विशेष योजना चला रहे हैं,
समाजवादी पेंशन शुरु की है।
कभी-कभी बुराई का सामना करना पड़ता है,
लकड़ी जा रही है रोक लिया, ट्राली जा रही है रोक लिया, लेकिन हम स्मार्ट फोन दे रहे हैं
आप फोटो खींच लेना भेजा देना बाकी हम देख लेंगे।
100 नंबर शुरु होने से नेताओं और थाने में थोड़ी भीड़ कम हो गई है।
समाजवादी लोगों ने पुलिस के लिए 100 नंबर गरीबों के लिए 108 एंबुलेंस शुरु की है।
जो संपन्न देश हैं वहां भी इसी तरह की व्यवस्था है जो हमने प्रदेश में लाने का काम किया है।
इसी जिले का इंजीनियर इसलिए मार दिया गया था क्योंकि वह चंदा नहीं दे रहा था,
लोगों की जाने चली गई, लेकिन हमने सुधार लाने का काम किया।