लखनऊ- उत्तर प्रदेश में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं और तमाम पार्टियां अभी से वोटरों को रिझाने में जुटी है और एक-दूसरे पर शब्दों के बाण छोड़ रही है। इसी कड़ी में लखनऊ में एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे अखिलेश यादव ने विपक्ष खासकर बीजेपी पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि सूबे में उनके सामने कोई चेहरा नहीं है। और जनता फिर से उन्हें ही वोट देगी और उनकी सरकार बनाएगी।
अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी के पास यूपी में मुख्यमंत्री का कोई चेहरा नहीं लिहाजा वो अपने सीएम कैंडिडेट का ऐलान नहीं कर रही है। अखिलेश यादव ने बीजेपी को चुनौती देते हुए कहा कि वो उनके समाने एक भी मुख्यमंत्री का चेहरा खेजकर दिखाए।
हालांकि अखिलेश यादव के इस बयान को जानकार समाजवादी पार्टी जारी घमासान से भी जोड़कर देख रहे हैं। उन लोगों के मुताबिक अखिलेश यादव ने ये बयान किसी और के लिए नहीं बल्कि एसपी में अपने विरोधियों के लिए दी है।