लखनऊ- अखिलेश यादव ने पीएम की लखनऊ विजिट पर तंज कसा वहीं राहुल से अपने संबंधों के बारे में बोले। बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस बार दशहरा मनाने लखनऊ आ रहे हैं। उनके इस दौरे को आने वाले चुनाव से जोड़कर देखा जा रहा है।
वहीं इस मामले में यूपी के सीएम अखिलेश यादव का कहना है कि यूपी में चुनाव आने वाला है। अगर बिहार में चुनाव होता तो रावण बिहार में जलाया जाता। अखिलेश ने ये बात मीडिया के सवालों का जवाब देते वक्त कही। सीएम अखिलेश से जब पूछा गया कि कौमी एकता दल के विलय के बारे में उनकी क्या राय है? इस पर उनका जवाब था, इस पर मेरी राय और क्या विचार हैं ये आप लोग जानते हैं।
वहीं उनसे जब कांग्रेस से संबंधों और राहुल गांधी के खून की दलाली के बारे में प्रतिक्रिया मांगी गई तो उन्होंने कहा, कांग्रेस का तो पता नहीं पर राहुल गांधी से मेरे संबंध अच्छे हैं। अगर उन्होंने ऐसा (खून की दलाली) कहा है तो कुछ सोच-समझकर ही कहा होगा।
बता दें कि सर्जिकल स्ट्राइक के बाद राहुल गांधी ने बयान दिया था कि पीएम मोदी शहीदों के खून की दलाली कर रहे हैं। इस बयान के बाद राहुल बीजेपी के निशाने पर आ गए थे।