देहरादून : उत्तराखंड में युद्घस्तर से पर चल रहे शराब के खिलाफ आंदोलन के बीच एक खबर आई है कि पर्वतीय इलाकों में शराब की होम डिलीवरी होगी, दुकान नहीं खुलेगी। जी हां, इसी सहमति के साथ यहां महिलाओं ने अपना आंदोलन वापस ले लिया है।
उत्तराखंड के चमोली जनपद के देवाल ब्लाक में अंग्रेजी शराब अब मोबाइल वैन से बेची जाएगी। यह वैन ब्लाक के सेलखोला, पूर्णा और हाटकल्याणी गांवों से 200 मीटर की दूरी पर ही रहेगी।
इसके साथ ही इन गांवों में कोई भी शराब की दुकान नहीं खुलेगी। इसके बाद महिलाओं ने 68 दिन से चल रहा शराब विरोध आंदोलन स्थगित कर दिया।
वार्ता में महिलाओं ने आंदोलन के दौरान प्रशासन की ओर से दर्ज फर्जी मुकदमों को भी वापस लेने की मांग की।