उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां समाजवादी पार्टी (सपा) के नेता की गोली मार कर हत्या कर दी गई है।
सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमाॅर्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही मामले की जांच भी शुरू कर दी गई है। पुलिस ने मृत सपा नेता की पहचान राकेश यादव के रूप में की है।
जानकारी के मुताबिक, सपा नेता राकेश यादव की मंगलवार देर रात हत्या की गई है। उनको अपराधियों ने अलीगढ़ के हरदुआगंज इलाके में गोलियों का निशाना बनाया।
कहा जा रहा है कि अपराधियों ने वारदात को अंजाम देने के बाद मौके से हथियार लहराते हुए फरार हो गए।
वहीं, इस घटना से आसपास के इलाके में सनसनी फैल गई है। वारदात को लेकर स्थानीय लोगों के बीच काफी गुस्सा है।
बता दें कि पिछले साल 2 मई को रामपुर में देर रात बदमाशों ने सपा नेता और एक होमगार्ड की गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस दोहरे हत्या के बाद गांव में तनाव को देखते हुए भारी संख्या में फोर्स तैनात कर दी गई थी।
घटना शहजादनगर थाना क्षेत्र के दीनपुर गांव की थी। सपा के पूर्व जिला सचिव पर्वत सिंह यादव रात को चंदपुर कदीम गांव निवासी होमगार्ड उमराव सिंह के साथ कार से घर लौट रहे थे।
तभी दीनपुर गांव के पास ही कुछ लोगों ने कार रोकने का इशारा किया। जैसे ही कार रुकी हमलावरों ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसानी शुरू कर दीं।
गोलीबारी में होमगार्ड उमराव की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पर्वत सिंह यादव को बदमाश अपने साथ ले गए और पास में ही जंगल में गोली मारकर उनकी हत्या कर दी गई थी।