पूरी दुनिया कोरोनावायरस (Coronavirus) के कहर का सामना कर रही है। भारत में हालांकि इसके मामले थोड़े कम आ रहे हैं लेकिन खतरा अभी भी टला नहीं है। ऐसे में ब्रिटेन से एक बुरी खबर आ रही है वहां कोरोनावायरस के नए स्ट्रेन की वजह से एक बार हालात और भी खराब होते जा रहे हैं।
ऐसे में कई देशों ने ब्रिटेन के साथ अपना हवाई संपर्क तोड़ लिया है। अब भारत से भी ब्रिटेन के साथ विमान सेवाओं को खत्म करने की मांग उठ रही थी। जिसको लेकर बैठक भी स्वास्थ्य मंत्रालय के द्वारा की जा रही थी। इस बैठक में फैसला लिया गया है कि यूके से भारत आने वाली सभी उड़ानों को अस्थाई रूप से 31 दिसंबर तक निलंबित कर दिया जाए।
इसको लेकर नागरिक उड्डयन मंत्रालय की तरफ से सूचना दी गई है कि यूके से भारत के बीच उड़ानों को 22 दिसंबर 11:59 मिनट से रद्द कर दी गई हैं। इसके साथ ही यह जानकारी भी दी गई है कि ये सेवाएं 31 दिसंबर 11:59 मिनट तक रद्द रहेंगी।
मतलब साफ है कि ब्रिटेन में कोरोनावायरस के नए स्ट्रेन को लेकर भारत सरकार भी अलर्ट मोड में आ गई है। ऐसे में सरकार की तरफ से ये फैसला लिया गया है। ताकि भारत में कोरोना से धीरे-धीरे सामान्य हो रहे हालात एक बार फिर से ना बिगड़ने पाएं।