16.1 C
Indore
Friday, November 22, 2024

Amazon और Flipkart पर महा ऑफर सेल, अभी ख़रीदे

Amazon और Flipkart सेल ज़ारी हैं। सबसे ज़्यादा डिस्काउंट स्मार्टफोन कैटेगरी में देखने को मिल रही है। चाहे आपकी नज़र फ्लैगशिप स्मार्टफोन पर हो, या फिर किसी सस्ते हैंडसेट पर। फ्लिपकार्ट और अमेज़न की सेल में हर किस्म के प्रोडक्ट सस्ते में बेचे जा रहे हैं, या फिर उनपर कोई अन्य ऑफर है।  दोनों ही सेल के कुछ शानदार ऑफर की सूची तैयार की है, ताकि आप भी अपने लिए फायदे का सौदा चुन सकें।

Google Pixel 2 और Pixel 2 XL
फ्लिपकार्ट सेल में गूगल पिक्सल सीरीज़ के दूसरे जेनरेशन के डिवाइस बंपर छूट के साथ उपलब्ध हैं। पिक्सल 2 के 47,999 रुपये (एमआरपी 61,000 रुपये) में बेचा जा रहा है। अगर आप एचडीएफसी बैंक का क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करते हैं तो 8,000 रुपये का अतिरिक्त कैशबैक मिलेगा। इसी तरह से पिक्सल 2 एक्सएल को 61,999 रुपये में बेचा जा रहा है, जबकि एमआरपी 73,000 रुपये है। इस फोन के साथ एचडीएफसी बैंक क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करने पर 10,000 रुपये का कैशबैक मिलेगा। इस तरह से Pixel 2 और Pixel 2 XL की प्रभावी कीमत क्रमशः 39,999 और 51,999 रुपये हो जाएगी।

कीमत: Pixel 2, Pixel 2 XL

BlackBerry KEYone
ब्लैकबेरी कीवन को 6,000 रुपये की छूट के साथ 33,990 रुपये में अमेज़न पर बेचा जा रहा है। यह ऑफर अमेज़न ऐप पर लाइटनिंग डील में उपलब्ध है। स्मार्टफोन की अहम खासियतों में फिजिकल क्वर्टी कीबोर्ड है। डुअल सिम BlackBerry KEYone एंड्रॉयड 7.1.1 नूगा पर चलेगा। इसमें इस स्मार्टफोन में 4.5 इंच फुल एचडी (1620×1080 पिक्सल) आईपीएस डिस्प्ले है। ब्लैकबेरी कीवन नें 2 गीगाहर्ट्ज़ पर चलने वाला क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 625 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है। इसमें 4 जीबी रैम और एड्रेनो 506 जीपीयू इंटीग्रेटेड है।

कीमत: 33,990 रुपये (एमआरपी 39,990 रुपये)

iPhone X 64 जीबी
आईफोन X का 64 जीबी वेरिएंट (सिल्वर) अमेज़न इंडिया पर 84,500 रुपये में उपलब्ध है। हैंडसेट की लॉन्च कीमत पर छूट 4,500 रुपये की है। ग्राहक इस फोन को एचडीएफसी बैंक के कार्ड से खरीद करके 1,500 रुपये का कैशबैक पा सकते हैं। स्पेस ग्रे मॉडल को फ्लिपकार्ट और अमेज़न पर 84,999 रुपये में बेचा जा रहा है। iPhone X में आपको 5.8 इंच का सुपर रेटिना डिस्प्ले, 1.3 गीगाहर्ट्ज़ ए11 बायोनिक प्रोसेसर, 3 जीबी रैम, 2716 एमएएच बैटरी, फेस आईडी, 12 मेगापिक्सल के दो रियर कैमरे और 7 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरे मिलेगा।

कीमत: 84,500 रुपये (एमआरपी 89,000 रुपये)

iPhone 8 64 जीबी
फ्लिपकार्ट सेल में आईफोन 8 के 64 जीबी वेरिएंट को 56,999 रुपये (एमआरपी 64,000 रुपये) में बेचा जा रहा है। सिटी बैंक के क्रेडिट या डेबिट कार्ड से खरीददारी करने पर 2,000 रुपये का कैशबैक मिलेगा। इस तरह से प्रभावी कीमत 54,999 रुपये हो जाएगी। अमेज़न की साइट पर इस हैंडसेट की बिक्री 55,886 रुपये में हो रही है। इसके अलावा एचडीएफसी बैंक के कार्ड के साथ अतिरिक्त 1,500 रुपये का कैशबैक मिलेगा। इस तरह से प्रभावी कीमत 54,386 रुपये हो जाएगी। आईफोन 8 में आपको 4.7 इंच का रेटिना डिस्प्ले, 1.2 गीगाहर्ट्ज़ ए11 बायोनिक प्रोसेसर, 2 जीबी रैम, 1821 एमएएच बैटरी, 12 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 7 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलेगा।

कीमत: Flipkart – 54,999 रुपये, अमेज़न – 54,386 रुपये (एमआरपी 64,000 रुपये)

iPhone 6s Plus 32 जीबी
अगर आपको लगता है कि 4.7 इंच की स्क्रीन बेहद छोटी है और आईफोन 7 प्लस आपके बजट से बाहर है तो आप iPhone 6s Plus के 32 जीबी वेरिएंट के बारे में विचार कर सकते हैं. हैंडसेट को 37,999 रुपये में बेचा जा रहा है, 4,000 रुपये की छूट के साथ। ऐप्पल का यह स्मार्टफोन 5.5 के फुल-एचडी डिस्प्ले, डुअल कोर ए9 प्रोससर व एम9 मोशन को-प्रोसेसर, 2 जीबी रैम, 12 मेगापिक्सल रियर कैमरा, 5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा, टच आईडी फिंगरप्रिंट सेंसर और 2750 एमएएच की बैटरी के साथ आता है।

कीमत: फ्लिपकार्ट, अमेज़न – 37,999 रुपये (एमआरपी 49,000 रुपये)

LG G6
ई-कॉमर्स साइट पर एलजी जी6 सस्ते में मिल जाना, कोई बड़ी बात नहीं है। Amazon की सेल में एलजी जी6 के मिस्टिक व्हाइट और एस्ट्रो ब्लैक कलर वेरिएंट को 29,990 रुपये में बेचा जा रहा है। देखा जाए तो आपको 7,000 रुपये का डिस्काउंट मिला है। यह फोन एंड्रॉयड 7.0 नूगा पर चलता है। एलजी जी6 कंपनी यूएक्स 6.0 स्किन के साथ आने वाला कंपनी का पहला स्मार्टफोन है। इसमें 5.7 इंच का क्वाड-एचडी प्लस (2880 x 1440 पिक्सल) फुलविज़न डिस्प्ले है। हैंडसेट में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 821 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। और साथ में मौज़ूद है 4 जीबी रैम।

कीमत: 29,990 रुपये (एमआरपी 55,000 रुपये)

Honor 8 Pro
हॉनर 8 प्रो को दोनों ही ई-कॉमर्स साइट पर 24,999 रुपये में बेचा जा रहा है। लॉन्च कीमत के ऊपर 5,000 रुपये की छूट दी जा रही है। फ्लिपकार्ट सेल में सिटी बैंक का क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करके यूज़र 2,000 रुपये की अतिरिक्त छूट पा सकते हैं। वहीं, अमेज़न पर एचडीएफसी कार्ड के साथ 1,500 रुपये का कैशबैक मिल जाएगा। हॉनर 8 प्रो स्मार्टफोन 5.7 इंच के डिस्प्ले, एंड्रॉयड नूगा, 6 जीबी रैम, 128 जीबी स्टोरेज, 4000 एमएएच बैटरी और 12 मेगापिक्सल के दो रियर कैमरे हैं।

कीमत: Flipkart, Amazon – 24,999 रुपये (एमआरपी 29,999 रुपये)

Samsung Galaxy S7
सैमसंग गैलेक्सी एस7 को फ्लिपकार्ट पर 26,990 रुपये में बेचा जा रहा है। आम तौर पर यह फोन 35,000 रुपये में बिकता है। यह स्मार्टफोन 5.1 इंच के क्वाडएचडी डिस्प्ले, एंड्रॉयड नूगा, एक्सीनॉस 8890 चिपसेट, 32 जीबी स्टोरेज, 4 जीबी रैम, 12 मेगापिक्सल रियर कैमरा, 5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा और 3000 एमएएच की बैटरी के साथ आता है। आपके पास सिटी बैंक क्रेडिट कार्ड से 2,000 रुपये के कैशबैक का भी विकल्प है।

कीमतः 26,990 रुपये (एमआरपी 46,000 रुपये)

सैमसंग गैलेक्सी एस7 एज
फ्लिपकार्ट सेल में सैमसंग गैलेक्सी एस7 एज को भी सस्ते में बेचा जा रहा है। इसे 35,990 रुपये में बेचा जा रहा है। गैलेक्सी एस7 एज में 5.5 इंच सुपर एमोड डिस्प्ले है जो क्वाडएचडी (1440×2560 पिक्सल) रिज़ॉल्यूशन के साथ आता है। इस फोन में ऑक्टा-कोर एक्सीनॉस 8890 प्रोसेसर और 4 जीबी रैम है। फोन में 12 मेगापिक्सल का डुअल पिक्सल रियर कैमरा है जो एफ/1.7 अपर्चर और स्मार्ट ओआईएस फीचर से लैस है। इसी अपर्चर के साथ सेल्फी सेंसर के साथ फ्रंट कैमरा 5 मेगापिक्सल का है।

कीमत: 35,900 रुपये (एमआरपी 41,900 रुपये)

Honor 6X 32 जीबी
आज की तारीख में दो रियर कैमरे के फोन भी चलन में हैं। अगर आपको सस्ते डुअल रियर कैमरा फोन की तलाश है तो अमेज़न की इस सेल में हॉनर 6एक्स को भी खरीद सकते हैं। इसका 32 जीबी वेरिएंट मात्र 7,999 रुपये में आपका हो जाएगा। वहीं, 64 जीबी वेरिएंट को 9,999 रुपये में बेचा जा रहा है। हॉनर 6एक्स में 5.5 इंच का फुल-एचडी (1080 x 1920 पिक्सल) रिज़ॉल्यूशन 2.5डी कर्व्ड ग्लास आईपीएस डिस्प्ले है। इसमें कंपनी ने 1.7 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर किरिन 655 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया है। हॉनर 6एक्स में डुअल कैमरा सेटअप है। रियर कैमरे में एक सेंसर 12 मेगापिक्सल का है और दूसरा 2 मेगापिक्सल का। यह फेज़ डिटेक्शन ऑटो फोकस और एलईडी फ्लैश से लैस है। सेल्फी के दीवानों के लिए फोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है।

कीमत: 7,999 रुपये (एमआरपी 11,999 रुपये)

Related Articles

इंदौर में बसों हुई हाईजैक, हथियारबंद बदमाश शहर में घुमाते रहे बस, जानिए पूरा मामला

इंदौर: मध्यप्रदेश के सबसे साफ शहर इंदौर में बसों को हाईजैक करने का मामला सामने आया है। बदमाशों के पास हथियार भी थे जिनके...

पूर्व MLA के बेटे भाजपा नेता ने ज्वाइन की कांग्रेस, BJP पर लगाया यह आरोप

भोपाल : मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले ग्वालियर में भाजपा को झटका लगा है। अशोकनगर जिले के मुंगावली के भाजपा नेता यादवेंद्र यादव...

वीडियो: गुजरात की तबलीगी जमात के चार लोगों की नर्मदा में डूबने से मौत, 3 के शव बरामद, रेस्क्यू जारी

जानकारी के अनुसार गुजरात के पालनपुर से आए तबलीगी जमात के 11 लोगों में से 4 लोगों की डूबने से मौत हुई है।...

अदाणी मामले पर प्रदर्शन कर रहा विपक्ष,संसद परिसर में धरने पर बैठे राहुल-सोनिया

नई दिल्ली: संसद के बजट सत्र का दूसरा चरण भी पहले की तरह धुलने की कगार पर है। एक तरफ सत्ता पक्ष राहुल गांधी...

शिंदे सरकार को झटका: बॉम्बे हाईकोर्ट ने ‘दखलअंदाजी’ बताकर खारिज किया फैसला

मुंबई :सहकारी बैंक में भर्ती पर शिंदे सरकार को कड़ी फटकार लगी है। बॉम्बे हाईकोर्ट की नागपुर पीठ ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे...

सीएम शिंदे को लिखा पत्र, धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को लेकर कहा – अंधविश्वास फैलाने वाले व्यक्ति का राज्य में कोई स्थान नहीं

बागेश्वर धाम के कथावाचक पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का महाराष्ट्र में दो दिवसीय कथा वाचन कार्यक्रम आयोजित होना है, लेकिन इसके पहले ही उनके...

IND vs SL Live Streaming: भारत-श्रीलंका के बीच तीसरा टी20 आज

IND vs SL Live Streaming भारत और श्रीलंका के बीच आज तीन टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज का तीसरा व अंतिम मुकाबला खेला जाएगा।...

पिनाराई विजयन सरकार पर फूटा त्रिशूर कैथोलिक चर्च का गुस्सा, कहा- “नए केरल का सपना सिर्फ सपना रह जाएगा”

केरल के कैथोलिक चर्च त्रिशूर सूबा ने केरल सरकार को फटकार लगाते हुए कहा है कि उनके फैसले जनता के लिए सिर्फ मुश्कीलें खड़ी...

अभद्र टिप्पणी पर सिद्धारमैया की सफाई, कहा- ‘मेरा इरादा CM बोम्मई का अपमान करना नहीं था’

Karnataka News कर्नाटक में नेता प्रतिपक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने कहा कि सीएम मुझे तगारू (भेड़) और हुली (बाघ की तरह) कहते हैं...

Stay Connected

5,577FansLike
13,774,980FollowersFollow
136,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -

Latest Articles

इंदौर में बसों हुई हाईजैक, हथियारबंद बदमाश शहर में घुमाते रहे बस, जानिए पूरा मामला

इंदौर: मध्यप्रदेश के सबसे साफ शहर इंदौर में बसों को हाईजैक करने का मामला सामने आया है। बदमाशों के पास हथियार भी थे जिनके...

पूर्व MLA के बेटे भाजपा नेता ने ज्वाइन की कांग्रेस, BJP पर लगाया यह आरोप

भोपाल : मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले ग्वालियर में भाजपा को झटका लगा है। अशोकनगर जिले के मुंगावली के भाजपा नेता यादवेंद्र यादव...

वीडियो: गुजरात की तबलीगी जमात के चार लोगों की नर्मदा में डूबने से मौत, 3 के शव बरामद, रेस्क्यू जारी

जानकारी के अनुसार गुजरात के पालनपुर से आए तबलीगी जमात के 11 लोगों में से 4 लोगों की डूबने से मौत हुई है।...

अदाणी मामले पर प्रदर्शन कर रहा विपक्ष,संसद परिसर में धरने पर बैठे राहुल-सोनिया

नई दिल्ली: संसद के बजट सत्र का दूसरा चरण भी पहले की तरह धुलने की कगार पर है। एक तरफ सत्ता पक्ष राहुल गांधी...

शिंदे सरकार को झटका: बॉम्बे हाईकोर्ट ने ‘दखलअंदाजी’ बताकर खारिज किया फैसला

मुंबई :सहकारी बैंक में भर्ती पर शिंदे सरकार को कड़ी फटकार लगी है। बॉम्बे हाईकोर्ट की नागपुर पीठ ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे...