Amazon Layoffs अमेजन कंपनी की ओर से अभी तक इस बारे में कोई आधिकारिक जवाब नहीं आया है।
Amazon Layoffs। ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन आने वाले दिनों में बड़ी छंटनी की तैयारी कर रही है। एक अनुमान के मुताबिक कंपनी करीब 17,000 से अधिक कर्मचारियों को नौकरी से निकालने की तैयारी कर रही है। वॉल स्ट्रीट जर्नल ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि नवंबर से ही अमेजन में छंटनी की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और नवंबर माह में कंपनी 10 हजार से ज्यादा कर्मचारियों को निकालने की तैयारी कर रही थी, लेकिन अब जनवरी तक इस संख्या में बढ़ोतरी हो सकती है और कंपनी अब 7 हजार और कर्मचारियों को निकालने पर विचार कर रही है।
Amazon Layoffs। ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन आने वाले दिनों में बड़ी छंटनी की तैयारी कर रही है। एक अनुमान के मुताबिक कंपनी करीब 17,000 से अधिक कर्मचारियों को नौकरी से निकालने की तैयारी कर रही है। वॉल स्ट्रीट जर्नल ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि नवंबर से ही अमेजन में छंटनी की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और नवंबर माह में कंपनी 10 हजार से ज्यादा कर्मचारियों को निकालने की तैयारी कर रही थी, लेकिन अब जनवरी तक इस संख्या में बढ़ोतरी हो सकती है और कंपनी अब 7 हजार और कर्मचारियों को निकालने पर विचार कर रही है।
अमेजन कंपनी ने साधी चुप्पी
अमेजन कंपनी की ओर से अभी तक इस बारे में कोई आधिकारिक जवाब नहीं आया है। वहीं सेल्सफोर्स इंक ने बुधवार को जानकारी दी कि वह भी कटौती करने की योजना बना रही है।
अमेजन की तेजी में आई गिरावट
गौरतलब है कि बीते कुछ माह में अमेजन कंपनी की तेजी से हो रही वृद्धि में गिरावट आई है, जिसका खामियाजा हजारों कर्मचारियों को भुगतना पड़ सकता है।
अमेजन में हर साल होती है 16 लाख भर्तियां
रिपोर्ट में भी दावा किया गया था कि 10 हजार से ज्यादा कर्मचारियों को कंपनी निकालने की सोच रही है। अमेजन कंपनी पूरे विश्व में हर साल 16 लाख से ज्यादा लोगों की भर्ती करती है। अमेजन में ताजा छंटनी डिवाइस यूनिट पर केंद्रित होगी, जिसमें वॉयस-असिस्टेंट एलेक्सा और इसके रिटेल और मानव संसाधन डिवीजन शामिल हैं।