पलवल, हरियाणा : लक्ष्य की पलवल टीम ने “लक्ष्य गांव गांव की ओर” अभियान के तहत एक दिवसीय कैडर कैम्प का आयोजन हरियाणा के जिला पलवल के गांव सोल्डा में किया जिसमें लगभग दस गांवों के लोगों ने हिस्सा लिया तथा महिलाओं ने भी अपनी शक्ति का प्रदर्शन किया। कैडर कैम्प के बाद लोगों ने दिल्ली में स्थित संत शिरोमणी रविदास जी के 600 वर्ष पुराने ऐतिहासिक मंदिर के तोड़े जाने के विरोध में आक्रोश प्रदर्शन किया तथा जोरदार नारे लगाए जिसमें लोगों का आक्रोश देखते ही बन रहा था ।
दुनिया की सबसे सशक्त विचारधारा है, अम्बेडकरवादी विचारधारा, क्योंकि इस विचारधारा में सभी को समानता,स्वतंत्रता, आपस में मजबूत भाईचारा तथा जातीय, धार्मिक, लैंगिक, क्षेत्रीय व भाषाई भेदभाव एवं रंगभेद का नामो निशान नहीं है, कटरता व् कटुता भी नहीं है, महिलाओं को भी समानता का अधिकार, समान शिक्षा, सभी को विकास के समान अवसर, अन्धविश्वास से कोसों दूर तथा करुणा-मैत्री व् वैज्ञानिक विचारों से ओतप्रोत है यह विचारधारा जो मानवता व् तथागत गौतम बुद्ध की शिक्षाओं पर आधारित है, जिसमें राष्ट्रपिता ज्योतिबा राव फुले व राष्ट्रमाता सावित्रीबाई फुले जी जैसे तमाम बहुजन महापुरुषों संतों व गुरूओं के संघर्ष का निचोड़ है। जहाँ वास्तव में सबका साथ और सबका विकास है और जो एक बार इस विचारधारा को अच्छे से समझ लेगा वो कभी भी किसी का शोषण नहीं करेगा और न ही कभी शोषण सहन करेगा। ऐसी है हमारे बाबा साहब की विचारधारा, अम्बेडकरवादी विचारधारा,यह बात लक्ष्य कमांडरों ने अपने सम्बोधन में कही।
लक्ष्य कमांडरों ने कहा कि अम्बेडकरवादी विचारधारा से ही देश सशक्त व् मजबूत हो सकता है और सभी लोग विकसित होंगे और सभी लोग भाईचारे के साथ देश को आगे बढ़ाएंगे| उन्होंने बहुजन समाज के लोगों से व् विशेषतौर से महिलाओं से अपील करते हुए कहा कि अपने विकास और सम्मान के लिए इस विचारधारा से जुड़ें और इसे मजबूत बनायें |
लक्ष्य कमांडरों ने दिल्ली में स्थित 600 वर्ष पुराने ऐतिहासिक संत शिरोमणि रविदास जी के मंदिर को तोड़े जाने पर दुःख प्रकट किया तथा केंद्रीय सरकार से मांग करते हुए कहा कि वो बहुजन समाज के करोडों लोगों की भावना का ध्यान रखते हुए इस ऐतिहासिक मंदिर को वहीं बनवाए।
इस कैडर कैम्प में लक्ष्य कमांडर कविता जाटव, दयावती कर्दम, दौलत राम, लक्ष्य युथ कमांडर महेंद्र कर्दम, धर्मेंद्र, लक्ष्य के राष्ट्रीय प्रवक्ता के.पी. गौतम व् एन. सी. आर. प्रभारी गंगा लाल गौतम ने अपनी बात रखी |
कैडर कैम्प के आयोजक लक्ष्य कमांडर एड. बिजेंद्र सिंह निमेश, योगेश बौद्ध , अशोक, जसवीर,सुशिल कुमार,लक्ष्मण व् कृष्ण कुमार ने सभी लोगो का विशेषतौर से लक्ष्य की टीम का धन्यवाद किया और लक्ष्य को हरियाणा के प्रत्येक जिले में मजबूत करने की बात कही।