टेक्सास : अमेरिका के टेक्सास में अमेरिकी नागरिकों को बंधक बनाए जाने के मामले में सुरक्षाबलों को बड़ी कामियाबी मिली है। राज्यपाल ग्रेस एबॉट ने ट्वीट कर पुष्टि की है कि आतंकी के चंगुल से सभी बंधकों को छुड़ा लिया गया है। सभी सुरक्षित हैं। इन बंधकों में एक रब्बी(यहूदी धर्मगुरू) भी शामिल था। व्हाइट हाउस के मुताबिक, बंधक की स्थिति के बारे में राष्ट्रपति जो बाइइन को भी जानकारी दी गई है। हालांकि, पूरे मामले में अभी तक हमलावर की स्थिति के बारे में कुछ भी नहीं पता चला है।
हमलावर ने आतंकी आफिया सिद्दकी को रिहा कराने के लिए यह हमला किया किया था। उसने सुरक्षा बलों से कहा कि अमेरिका में उसने कई जगहों पर बम रखे हैं। इसके अलावा उसने चार लोगों को बंधक बना लिया था। हालांकि, एक बंधक को सुरक्षाबल पहले से छुड़ाने में कामयाब रहे थे।
क्या है पूरा मामला
अमेरिका के टेक्सास स्थित एक यहूदी धर्मस्थल पर एक आतंकी ने हमला कर दिया था। यहां पर मौजूद अमेरिकी नागरिकों को बंधकर बनाकर उसने आतंकी आफिया सिद्दीकी की रिहाई की मांग की थी। आफिया सिद्दीकी को लेडी अल-कायदा भी कहते हैं। उसे अफगान में हिरासत में रहते हुए अमेरिकी सैन्य अधिकारियों को मारने की कोशिश करने का दोषी ठहराया गया था। सिद्दीकी को फिलहाल टेक्सास की संघीय जेल एफएमसी कार्सवेल में रखा गया है। इसके अलावा आफिया का कई आतंकी घटनाओं के पीछे हाथ रहा है। वह एक न्यूरोसाइंटिस्ट भी है।