दुनिया में बढ़ते कोरोना के मामलों के बीच एक अच्छी खबर आई है। दो अलग-अलग स्टडी में दावा किया गया है कि अमेरिकी कंपनी फाइजर और चीनी कंपनी सिनोविक की वैक्सीन ब्राजील में पाए गए कोविड के नए स्ट्रेन पर असरदार हैं। न्यू इंग्लैंड जर्नल की लैब स्टडी में फाइजर का टीका नए P1 स्ट्रेन पर असरदार होने का दावा किया गया। यह स्ट्रेन सबसे पहले ब्राजील में पाया गया था।
इससे पहले रिसर्चर्स ने यह टीका ब्रिटेन और दक्षिण अफ्रीकी वैरिएंट पर भी असरदार पाया था। हालांकि, दक्षिण अफ्रीकी वैरिएंट पर इसका असर कुछ कम बताया गया था। उधर, ब्राजील में किए गए कुछ छोटे-छोटे अध्ययनों में चीनी कंपनी सिनोविक बायोटेक के टीके को P1 स्ट्रेन पर असरदार पाए जाने का दावा किया गया है।
अमेरिका में कोरोना के मामले 2.9 करोड़ के पार
अमेरिका में कोरोना के मामले 2 करोड़ 90 लाख के पार हो गए हैं। वहीं, वायरस की वजह से जान गंवाने वालों का आंकड़ा 5 लाख 25 हजार से ज्यादा हो गया है। सीएसएसई के आंकड़ों के हवाले से सिन्हुआ समाचार एजेंसी ने बताया कि यूएस राज्यों में कैलिफोर्निया में सर्वाधिक मामले दर्ज हुए हैं, जो कि इस वक्त 35.99 लाख है। टेक्सास में 26.95 लाख मामलों की पुष्टि हो चुकी है। इसके बाद फ्लोरिडा में 19.44 लाख और न्यूयॉर्क में 16.94 लाख मामले सामने आ चुके हैं।
मरीजों की संख्या 11.77 करोड़ से ज्यादा
दुनिया में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 11.77 करोड़ से ज्यादा हो गया। 9 करोड़ 34 लाख से ज्यादा लोग ठीक हो चुके हैं। अब तक 26 लाख 12 हजार से ज्यादा लोग जान गंवा चुके हैं। पिछले 24 घंटे के अंदर दुनिया में 2.92 लाख से ज्यादा नए मामले सामने आए और 6 हजार से ज्यादा मरीजों ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। ये आंकड़े www.worldometers.info/coronavirus के मुताबिक हैं।
महिला की मौत के बाद ऑस्ट्रिया में एस्ट्राजेनेका की वैक्सीन सस्पेंड
वैक्सीनेशन के दौरान एक महिला की मौत के बाद ऑस्ट्रिया में एस्ट्राजेनेका की कोरोना वैक्सीन को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया है। न्यूज एजेंसी रायटर्स ने यहां की हेल्थ एजेंसी के हवाले से बताया कि एस्ट्राजेनेका की कोरोना वैक्सीन का डोज लेने के बाद एक महिला की मौत हो जाने की वजह से एहतियात के तौर पर फिलहाल वैक्सीनेशन रोक दिया गया है। संभावित साइड इफेक्ट्स को लेकर अन्य लोगों की जांच की जा रही है।
इजराइल में लॉकडाउन में ढील दी गई
इजराइली कैबिनेट की ओर से निर्णय लिए जाने के बाद देश में जारी लॉकडाउन में ढील दिए जाने के तीसरे चरण को लागू कर दिया गया। इस निर्णय के तहत देश में इजराइलियों के प्रवेश पर लगे प्रतिबंध को हटा दिया गया है, लेकिन रोज सिर्फ 3,000 लोगों को ही देश आने की अनुमति दी जाएगी। इसके साथ ही खुले स्थानों पर 50 से ज्यादा लोगों की भीड़ जमा नहीं हो सकेगी।