अमेठी : जब एक बेटा ही अपनी माँ और बेटी समान बहू को मौत के घाट उतार दे तो उसे हैवान के अलावा और कहा भी क्या जा सकता है.एक ऐसे ही बेटे ने जन्म देकर पालने वाली माँ और बेटी समान बहू को चन्द गज जमीन के विवाद में सरेआम कुल्हाड़ी से काट डाला यह घटना यूपी के अमेठी की है जहा एक बेटे ने जमीन विवाद में हुई एक मामूली कहा सुनी में अपनी माँ और बहू (भाई के बेटे की पत्नी)को कुल्हाड़ी से काट डाला बेटे के हमले से जख्मी हुयी मॉ ने मौके पर दम तोड़ दिया और बहू की हालत को गम्भीर देखते हुए ग्रामीणों की मदद से उपचार के लिए समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जामो ले जाया जा रहा था जहाँ रास्ते में बहू की मौत हो गयी यह वारदात जमीन विवाद से जुड़ी बताई जा रही है।
एक माँ जो अपने बच्चों को जन्म देने से लेकर उसे ममता के छाँव में रखती है.अपने सारे अरमानों को दांव पर लगाकर उसे अच्छी परवरिश देती है. कमोवेश वही कलयुगी बच्चा आज अपनी माँ और भाई के बेटे की पत्नी यानि बहू का कातिल बन बैठा.यूपी की अमेठी से शर्मसार कर देने वाली खबर सामने आई है.यहाँ एक कलयुगी बेटे ने एक व्यक्ति के साथ मिलकर अपनी जननी समेत अपनी बहू को कुल्हाड़ी से हमला कर दिया जहा मौके पर ही माँ की मौत हो गयी वही बहू की की हालत को गम्भीर देखते हुए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जामो ले जाया जा रहा था और रास्ते में बहू ने भी दम तोड़ दिया दिन दहाड़े हुयी इस वारदात से इलाके में सनसनी फैल गयी यह घटना अमेठी के जामो थानान्तर्गत पूरे सुकाली गाँव की है. यहाँ गाँव में रहने वाले हरिकिशोर (उम्र 35)उर्फ मेजर सुत नन्द किशोर और परिवारजनो के बीच जमीन विवाद था।
इसी विवाद को लेकर हुई आपसी कहासुनी में हरिकिशोर अपना आपा खो बैठा और परिवार के ही एक व्यक्ति विपिन द्विवेदी के साथ मिलकर अपनी माँ दया कुमारी लगभग (65 वर्ष) और बीच बचाव करने आयी भाई के बेटे की पत्नी अंशू कुमारी पँत्नी राम कुमार उम्र लगभग( 23 वर्ष) पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया हमले से घायल माँ औऱ बहू दोनों खून से लथपथ होकर दोनों गिर पड़ी और दया कुमारी ने मौके पर दम तोड़ दिया.तथा घायल अंशू कुमारी को ग्रामीणों की मदद से इलाज के लिए ले जाया जा रहा था जहाँ रास्ते में ही अंशू कुमारी की भी मौत हो गयी अंशू कुमारी का एक वर्ष का बेटा अभिनव भी है जिसका अपनी मॉ के लिए रोकर बुरा हाल है मर्डर की सूचना मिलने पर जनपद पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुच दोनों शवों को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.पुलिस ने परिवार की दो महिलाओं को हिरासत में लेते हुए ह्त्या में प्रयोग की गई आलाकत्ल भी बरामद कर ली है. वही दोहरे हत्याकांड को अंजाम देने के बाद नन्द किशोर और विपिन द्विवेदी मौके से फरार हो गये ।
रिपोर्ट@राम मिश्रा